Mouth Care Tips: आज हम आपके लिए मुंह की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप इस शर्मिंदगी भरी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
Trending Photos
Bad Breath Home Remedies: अगर किसी इंसान के मुंह से बदबू आती है तो लोग उससे बात करने या पास बैठने से भी कतराने लगते हैं. इससे मुंह से बदबू आने वाले व्यक्ति को शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. ऐसे में आज हम आपके लिए मुंह की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप इस शर्मिंदगी भरी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. ये असरदार घरेलू नुस्खे मुंह की बदबू को दूर करने में तुरंत असर दिखाते हैं, तो चलिए जानते हैं (Bad Breath Home Remedies) मुंह की बदबू को कैसे दूर करें....
मुंह की बदबू को दूर करने के घरेलू उपाय (Bad Breath Home Remedies)
लौंग चबाएं
लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं इसलिए लौंग (Clove) के सेवन से आप मुंह से आने वाली बदबू का खात्मा कर सकते हैं. ऐसे में आप 1 या 2 लौंग के टुकड़ों को मुंह में डालकर चूस लें. लौंग से निकलने वाला अरोमा और रस मुंह की स्मेल को दूर कर देता है.
होममेड माउथवॉश इस्तेमाल करें
घर पर माउथफ्रेशनर बनाने के लिए आप एक कप गर्म पानी, आधी दालचीनी की डंडी, 2 नींबू का रस, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें. फिर आप इस तैयार होममेड माउथवॉश (Homemade Mouthwash) को किसी डब्बी में भरकर स्टोर कर लें. फिर आप रोजाना सुबह-शाम इसका उपयोग करें.
जीभ की सफाई करें
कई बार लोग दांतों को ब्रश करते समय जीभ को साफ करना आवश्यक नहीं समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि जीभ पर सबसे ज्यादा जम्स चिपके हुए होते हैं जोकि मुंह में बदबू की वजह बनती है. ऐसे में आप रोजाना ब्रश करते समय जीभ को भी जरूर साफ करें.
एप्प्ल साइडर विनेगर
इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) डालकर मिला लें. फिर आप इस मिक्चर को मुंह में डालकर अच्छी तरह से थोड़ी देर तक कुल्ला करें. इससे आपके दांत साफ होते हैं साथ ही मुंह की स्मेल भी गायब हो जाती है.