जुमा की नमाज को लेकर संभल में सिक्योरिटी सख्त: मस्जिदों के पास भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Advertisement
trendingNow12535429

जुमा की नमाज को लेकर संभल में सिक्योरिटी सख्त: मस्जिदों के पास भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Sambhal Alert: संभल में जुमा को लेकर हाई अलर्ट जारी है, मस्जिदों के आसपास बड़ी तादाद में सिक्योरिटी फोर्सेज को तैनात किया गया है. साथ ही एक दिन पहले यानी गुरुवार को भीड़-भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में फ्लैग मार्च किया. 

जुमा की नमाज को लेकर संभल में सिक्योरिटी सख्त: मस्जिदों के पास भारी फोर्स तैनात, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Sambhal Alert: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से ही हालात तनाव भरे हैं. हिंसा के बाद पहली बार जुमा (शुक्रवार) आ रहा है.  पुलिस ने जुमे की नमाज से एक दिन पहले ही मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एएसपी श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बाजारों में गश्त किया. रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल नगर की ज्यादातर दुकानें पहली बार खुलीं हैं. एएसपी ने बताया कि हालात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य हैं. शुक्रवार की नमाज को लेकर सुरक्षा तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,'इलाके में बड़ी तादाद पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और हम किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.' एसपी चंद्र ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के संबंध में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग भी की है. 

इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वे के बाद से ही तनाव भरे हालात बने हुए हैं. अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया है उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था. पिछले रविवार को मस्जिद का दोबारा सर्वे किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी और 25 अन्य जख्मी हो गये थे. मरने वालों की पहचान नईम, बिलाल, नोमान और कैफ के रूप में हुई है. मरने वालों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. ये रकम जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से दी जाएगी. संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बावजूद बुधवार को 'एहतियाती उपाय' के तौर पर इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया गया है. साथ ही धारा 163 लागू रहेगी.

अब तक 31 आरोपी गिरफ्तार

हिंसा के बाद आज यानी गुरुवार को तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद घटना में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल तादाद 31 हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हिंसा के मामले में फैजान, मोहम्मद अली और रेहान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 300 देसी बंदूकें, तीन खोखे और रबर की सात गोलियां भी बरामद कीं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 30 टीमें बनाई गई हैं.  कोट गर्वी इलाके से कथित दंगाइयों की 100 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गई हैं. दूसरी तरफ सर्वे रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है. चंदौसी कोर्ट में सुनवाई को लेकर भी पुलिस ने बड़ी तैयारी कर रखी है. 

कितनी सख्त है संभल की सिक्योरिटी

15 कंपनी PAC  
➤ 2 कंपनी RAF 
➤ 10 जिलों की पुलिस 
➤ महिला पुलिस की टीमें
➤ सभी संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जाएगी.
➤ साथ ही अलग से कई पुलिसकर्मियों को भी रिकॉर्डिंग वाले कैमरे के साथ तैनात किया जाएगा.

जामा मस्जिद में नहीं आ पाएंगे बाहर के लोग

➤ जामा मस्जिद के बाहर नमाज नहीं होगी केवल मस्जिद मर्सर के अंदर ही नमाज होगी. 
➤ जामा मस्जिद के आस-पास के लोगों को ही मस्जिद में नमाज की इजाजत दी जाएगी. 
➤ बाहर से आने वाले लोग जामा मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ पाएंगे. 
➤ मस्जिद के सभी दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि कोई भी शख्स हथियार अंदर ना लेकर जा सके.
➤ दंगा निरोधी दस्ते की टीम जामा मस्जिद और कोर्ट के पास तैनात किया जाएगा.
➤ जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे.

'जामा मस्जिद में नमाज के लिए ना आएं'

एक मुकदमे में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और संभल सदर सीट से पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है. हालांकि जुमा को लेकर नवाब इकबाल महमूद ने कहा,'कल जुमा है और शाही जामा मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में भी पेश की जाएगी. कल नमाज़ शांतिपूर्वक अदा की जाएगी. मैंने सभी से अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज़ अदा करने की अपील की है. खास तौर पर शाही जामा मस्जिद में आने की कोई ज़रूरत नहीं है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news