Anupamaa Look in Goa Film Festival: 47 साल की 'अनुपमा' यानी कि रुपाली गांगुली गोवा में हो रहे 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के आखिरी दिन पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस लाइट कलर की साड़ी में कमाल लगीं. लेकिन हमेशा इंडियन लुक में सिर से पैर तक ढकी रहने वाली 'अनुपमा' ने इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐसा ब्लाउज पहना कि फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में छा गईं. देखिए एक्ट्रेस का ये किलर लुक.
47 साल की रुपाली गांगुली 'अनुपमा' शो में बतौर लीड एक्ट्रेस है. इस शो में उनकी एक्टिंग और उनके लुक की खूब चर्चा रहती हैं. हमेशा सूती साड़ी पहनने वाली 'अनुपमा', 'इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में जैसे ही एंट्री मारी तो उनका ये बवाली लुक मिनटों में छा गया.
रुपाली गांगुली इस मौके पर लाइट कलर की कामदार साड़ी पहनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस की इस साड़ी में मिरर वर्क का काम है. एक्ट्रेस ने ब्लाउज के ऊपर सेम रंग का कामदार श्रग भी पहना है. इसके साथ ही ओपन हेयर और सटल मेकअप में बेहद खूबसूरत लगीं.
अपने इस खूबसूरत लुक के साथ एक्ट्रेस ने लो नेकलाइन ऐसा ब्लाउज पहना जो उनके इस लुक को बोल्ड बना रहा है. एक्ट्रेस ने इस ब्लाउज को पहनकर ऐसे-ऐसे किलर लुक दिए हैं कि फोटोज पर सभी की नजरें अटक रही हैं.
रुपाली गांगुली फिलहाल अपने लुक के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई हुई हैं. इनकी सौतेली बेटी ने इन पर कई आरोप लगाए. जिसके बाद एक्ट्रेस ने मानहानि का 50 करोड़ का नोटिस भेजा. था.
एक्ट्रेस के इस नोटिस का ईशा वर्मा ने जवाब दिया था. ईशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए. जिसमें उन्होंने नोटिस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि सच बोलने की सजा मिली है. ये बहुत ही क्रूर कदम था.यह उन्हें परेशान करने के लिए नहीं है. उनका यह कारनामा उनका असली चेहरा सामने लाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़