Aishwarya Rai Biggest Flop Film: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में है जो एक नाम से ना जाने कितनी बार बनीं. कई बार तो सारे सभी फिल्में हिट रहीं तो कई बार पहले से ज्यादा दूसरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. आज हम आपको ऐश्वर्या राय की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में अब तक दो बार बनीं. पहली फिल्म रेखा की थी जिसने रिलीज होते ही मेकर्स को मालामाल कर दिया. लेकिन वहीं सालों बाद इसी सेम नाम से जब ऐश्वर्या ने फिल्म की तो मेकर्स का बेड़ा ही गर्ग हो गया. चलिए आपको ऐश्वर्या राय के करियर की महाफ्लॉप फिल्म के बारे में बताते हैं.
जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 1899 में कवि और लेखक मिर्जा हाजी रुसवा के 'उमराव जान' नाम का उपन्यास है. इस उपन्यास में एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे बचपन में वेश्यालय में बेच दिया जाता है. ये बड़े होकर लखनऊ की सबसे मशहूर तवायफ बनती है. इस उपन्यास पर फिल्म इंडस्ट्री में दो फिल्में बनीं और दोनों का नाम 'उमराव जान' था.
इस उपन्यास पर बेस्ट पहली 'उमराव जान' फिल्म 1981 में आई थी. इसमें रेखा ने तवायफ का ऐसा रोल निभाया था कि फिल्म को देखकर हर कोई रेखा का मुरीद हो गया था. फिल्म में रेखा के साथ फारुख शेख, नसीरुद्दीन शाह और राज बब्बर थे. फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया था.
इसी फिल्म को साल 2006 में फिर से बनाया गया. फिल्म का नाम वही था उमराव जान. लेकिन इस बार रेखा की जगह ऐश्वर्या राय थीं और बतौर एक्टर अभिषेक बच्चन थे. कहते हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. जिसमें इन दोनों सितारों के अलावा सुनील शेट्टी, शबाना आजमी, दिव्या दत्ता और कुलभूषण खरबंदा भी थे.
फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ था. ऐश्वर्या इस फिल्म में इतनी खूबसूरत लगी कि एक पल भी नजरें नहीं हट पा रही थीं. लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई तो मेकर्स की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया. लिहाजा ये फिल्म ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई. इस फिल्म को रिलीज हुए 18 साल बीत गए हैं.
इस फिल्म को बनाने में बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक करीबन 23 करोड़ खर्च हुए. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने देशभर में 7.42 करोड़ ही जुटा पाई. यहां तक कि इस फिल्म को लेकर जेपी दत्ता ने भी एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं उस मुकाम पर पहुंच गया था. जहां मुझे फैसला लेना था. मैं इसमें प्रियंका को लेना चाहता था, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थी. लेकिन हम एक डेड एंड पर थे.'
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद जेपी दत्ता काफी निराश हो गए थे. ये 12 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे. यहां तक कि उन्होंने पलटन फिल्म भी टाल दी थी. इसके बाद साल 2018 में 'पलटन' फिल्म से कम बैक किया. जो मल्टी स्टारर फिल्म थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़