Advertisement
trendingPhotos1492105
photoDetails1hindi

Heater Side Effects: छाती में दर्द से मौत तक...कमरे में हीटर चलाकर सोने से होते हैं ये नुकसान, जानें बचाव के उपाय

Room Heater Side Effectsठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग कमरे में हीटर चलाते हैं. लेकिन लोगों को यह मालूम नहीं होता कि इसका कैसे और कितनी देर इस्तेमाल करना है. ऐसी ही गलती की उत्तर प्रदेश के संभल में एक कपल ने. वह अपने बच्चे के साथ कमरे में हीटर चलाकर सो रहे थे. इसका खामियाजा उनको जान देकर भुगतना पड़ा. जबकि बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि हीटर चलाकर सोना कितना खतरनाक है.

1/5

जिन लोगों को रात में हीटर चलाकर सोने की आदत है, उनके लिए डॉक्टर्स अकसर चेतावनी जारी करते रहे हैं. उनका कहना है कि रात भर रूम में हीटर चलाकर सोने से एलर्जी, ड्राई स्किन और नींद ना आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. हीटर से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली गैस भी निकलती है, जिनके कारण दम घुट सकता है और जान जा सकती है.

2/5

हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड नाम की गैस निकलती है. जो लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित हैं, इससे उनको छाती में दर्द हो सकता है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी यह बेहद नुकसानदायक है. नींद में होने वाली मौत का खतरा भी गैस हीटर के कारण बढ़ जाता है. 

3/5

कार्बन मोनोऑक्साइड बॉडी में खून के प्रवाह को बंद कर सकती है, जिससे दिमाग तक खून की सप्लाई नहीं होती और अचानक मौत या फिर ब्रेन हैमरेज जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा आपको कंजंक्टिवाइटिस जैसी आंख की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है. 

4/5

अगर आप रूम में हीटर चलाकर सोना चाहते हैं तो एक पानी की बाल्टी भी भरकर रखें ताकि वहां नमी बनी रहे. बच्चों को हीटर से दूर रखें. हीटर से आसपास कंबल, फर्नीचर, पेपर जैसी चीजें न रखें. ये कम से कम 2-3 फीट दूर होनी चाहिए. 

5/5

कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड भरने पर आपको उल्टी आना, पेट दर्द, चक्कर आना, सिरदर्द, बेचैनी होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. जब जरूरत ना हो तो हीटर का प्लग बाहर निकाल दें, उसको कभी खुला न छोड़ें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़