Benefits of Oil in Navel: फटे रहते हैं होंठ या फिर कम हो चुकी है प्रजनन क्षमता? नाभि में लगाना शुरू कर दें ये तेल, फिर देखें कमाल
Advertisement
trendingNow11766179

Benefits of Oil in Navel: फटे रहते हैं होंठ या फिर कम हो चुकी है प्रजनन क्षमता? नाभि में लगाना शुरू कर दें ये तेल, फिर देखें कमाल

Benefits of Applying Oil in Navel: अगर आपके होंठ फटे रहते हैं या आपकी प्रजनन क्षमता कम हो चुकी है तो आप घबराएं नहीं बल्कि अपनी नाभि में एक खास तेल (Navel oil) लगाना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी. 

 

Benefits of Oil in Navel: फटे रहते हैं होंठ या फिर कम हो चुकी है प्रजनन क्षमता? नाभि में लगाना शुरू कर दें ये तेल, फिर देखें कमाल

Nabhi Mein Tel Lagane ke Fayde: आपने दादी-दादी नानी से सुना होगा कि सर्दियों में होंठ फटने पर वे नाभि में तेल लगाने की सलाह देती थी. आखिर नाभि का होंठों से क्या संबंध हो सकता है. इस बारे में आपने कई बार सोचा तो होगा लेकिन आपको इसका कोई तर्क समझ में नहीं आया होगा. आयुर्वेद के आचार्यों के मुताबिक नाभि हमारे शरीर का केंद्र होता है, जहां पर तेल लगाने से पूरे नमी को नमी पहुंचती है. आज हम आपको बताते हैं कि नाभि में कब और कौन सा तेल लगाने से ज्यादा फायदा होता है. 

नाभि में तेल के फायदे (Nabhi Mein Tel Lagane ke Fayde)

मानसिक तनाव से छुटकारा

आयुर्वेद के जानकारों के मुताबिक जिन लोगों को मानसिक तनाव की समस्या रहती है, उन्हें अपनी नाभि में तेल (Nabhi Mein Tel Lagane ke Fayde)
 लगाना चाहिए. ऐसा करने से स्किन को अंदरूनी रूप से नमी मिलती है. जिसका मैसेज आपके दिमाग तक पहुंचता है और वह रिलेक्स महसूस करता है. इससे तनाव कम होने लगता है. 

कील-मुंहासों से आजादी

जिन लोगों को शरीर पर कील- मुंहासे या दाग-धब्बे की समस्या हो, उन्हें अपनी नाभि (Nabhi Mein Tel Lagane ke Fayde)
 में नीम का तेल लगाना चाहिए. करीब एक हफ्ते तक यह तेल लगाने से उन्हें फर्क दिखने लगेगा और चेहरा निखर उठेगा. इस तेल को लगाने से शरीर पर कील-मुंहासे और दाग गायब हो जाएंगे. 

बढ़ जाती है प्रजनन क्षमता

जिन लोगों की प्रजनन क्षमता (Fertility remedy) कमजोर हो, उनके लिए नाभि में नारियल तेल (coconut oil) लगाना लाभदायक माना जाता है. आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार नारियल तेल मे एंटी फंगल गुण होते हैं, जिसके चलते नाभि में उसे लगाने से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ती है और बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो जाती है.

फटे होंठ हो जाते हैं ठीक

जिन लोगों को होंठ फटने की समस्या हो,  उन्हें रोजाना रात को सोने से पहले अपनी नाभि (Nabhi Mein Tel Lagane ke Fayde)
 में सरसो का तेल लगाना चाहिए. इससे रुखे होंठ नरम होने शुरू जाते हैं, जिससे चेहरा खिल जाता है. वहीं स्किन पर रौनक लाने के लिए रात को सोने से पहले नाभि में बादाम का तेल लगाना फायदेमंद माना जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news