Hair Fall Control Solution: घर पर बनाएं जड़ी बूटियों वाला तेल, पीसीओडी से झड़ते टूटते बाल भी हो जाएंगे Stop
Advertisement
trendingNow11556627

Hair Fall Control Solution: घर पर बनाएं जड़ी बूटियों वाला तेल, पीसीओडी से झड़ते टूटते बाल भी हो जाएंगे Stop

Skin Care Tips: आप हम आपके घर पर नेचुरल हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. नेचुरल हेयर ऑयल को कई तेलों को मिलाकर तैयार किया जाता है जोकि आपके बालों को संपूर्ण पोषण प्रदान करते हैं.

Hair Fall Control Solution: घर पर बनाएं जड़ी बूटियों वाला तेल, पीसीओडी से झड़ते टूटते बाल भी हो जाएंगे Stop

How To Apply Natural Hair Oil: पीसीओडी एक ऐसी समस्या है जिसमें महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी होती है. इसमें महिलाओं को समय पर पीरियड्स न होना, समय से पहले पीरियड्स होना या फिर पीरियड्स न होने जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसा अक्सर शरीर में आए हार्मोनल इम्बेलेंस की वजह से होता है. हार्मोनल इम्बेलेंस की वजह से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं. उन्हीं में से एक बालों का झड़ना और समय से पहले सफेद होना है.

ऐसे में आप हम आपके घर पर नेचुरल हेयर ऑयल बनाने की विधि लेकर आए हैं. नेचुरल हेयर ऑयल को कई तेलों को मिलाकर तैयार किया जाता है जोकि आपके बालों को संपूर्ण पोषण प्रदान करते हैं. नेचुरल हेयर ऑयल के उपयोग से आपके बाल मजबूत और हेल्दी हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Apply Natural Hair Oil) नेचुरल हेयर ऑयल कैसे बनाएं....

नेचुरल हेयर ऑयल बनाने की आवश्यक सामग्री-

5 बूंद गुड़हल का तेल
5 बूंदें मेंहदी का तेल
1 चम्मच कद्दू के बीज का तेल
नारियल का तेल (1 टेबल स्पून)
कैरियर ऑयल (1 टेबल स्पून)

नेचुरल हेयर ऑयल कैसे बनाएं? (How To Apply Natural Hair Oil) 

नेचुरल हेयर ऑयल बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें सारे तेलों को बताई गई मात्रा में डालकर मिला लें.
इसके बाद आप तेल के इस मिश्रण को एक कांच की बोतल में भरकर स्टोर कर लें.
अब आपका नेचुरल हेयर ऑयल बनकर तैयार हो चुका है.

कैसे इस्तेमाल करें नेचुरल हेयर ऑयल? (How To Apply Natural Hair Oil) 

नेचुरल हेयर ऑयल को आप अपने बालों की स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं.
फिर आप हल्के हाथों को से बालों की अच्छे से मसाज कर लें.
इसके बाद आप तेल को करीब 1 घंटा लगाकर छोड़ दें.
फिर आप एक माइल्‍ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस तेल को सप्ताह में दो बार लगाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news