लंबे समय तक स्क्रीन के सामने काम करना, स्मार्टफोन का अधिक उपयोग और कम रोशनी में पढ़ाई करने जैसी आदतें आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आंखों की थकान आपकी नजर पर असर डालती है.
Trending Photos
आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में आंखों की थकान आम समस्या बन गई है. लगातार स्क्रीन पर समय बिताने, कम रोशनी में पढ़ाई करने और आंखों की सही देखभाल न करने से हमारी आंखें जल्दी थक जाती हैं. यह न केवल देखने की क्षमता पर असर डालता है बल्कि सिरदर्द और आंखों में जलन जैसी समस्याएं भी पैदा करता है. लेकिन कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप अपनी आंखों को हमेशा तरोताजा और तेज रख सकते हैं.
आज हम उन हेल्दी आदतों के बारे में बात करेंगे, जिनकी मदद से आंखों को हमेशा तरोताजा और तेज रख सकते हैं.
1. 20-20-20 नियम का पालन करें
अगर आप लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करते हैं, तो हर 20 मिनट में अपनी आंखों को आराम दें. किसी 20 फीट दूर रखी चीज को 20 सेकंड तक देखें. यह आंखों पर पड़े तनाव को कम करता है और उन्हें आराम देता है.
2. पोषण से भरपूर डाइट लें
आंखों की सेहत के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, गाजर, अंडे, मछली और नट्स खाना फायदेमंद है. इनमें मौजूद विटामिन ए, सी, ई और जिंक आंखों की रोशनी को बनाए रखने में मदद करते हैं.
3. आंखों की नियमित एक्सरसाइज करें
आंखों को घुमाना, किसी दूर की वस्तु को देखना और पलकें झपकाने की आदत डालें. ये सरल व्यायाम आंखों की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं और उनकी थकान कम करते हैं.
4. ब्लू लाइट से बचाव करें
मोबाइल और लैपटॉप जैसे डिवाइस से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसके लिए एंटी-ग्लेयर चश्मा पहनें या ब्लू लाइट फिल्टर का इस्तेमाल करें.
5. भरपूर नींद लें
रात में 7-8 घंटे की अच्छी नींद आंखों को आराम देने के लिए जरूरी है. पर्याप्त नींद से आंखों की थकान दूर होती है और वे तरोताजा महसूस करती हैं.
6. पानी से आंखों को धोएं
दिन में दो-तीन बार ठंडे पानी से आंखें धोएं. इससे न केवल थकान कम होती है बल्कि आंखें तरोताजा भी रहती हैं.
7. रोशनी का ध्यान रखें
पढ़ाई या काम करते समय पर्याप्त रोशनी में बैठें. कम रोशनी में काम करने से आंखों पर ज्यादा दबाव पड़ता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.