Back Ache Precautions: बैठने, लेटने के गलत पॉश्चर से हो सकती है कमर दर्द की समस्या, यहां जानें सही तरीका
topStories1hindi1630297

Back Ache Precautions: बैठने, लेटने के गलत पॉश्चर से हो सकती है कमर दर्द की समस्या, यहां जानें सही तरीका

Lower Back Pain Due To Wrong Posture: लगातार कई घंटों तक काम करने या फिर चलने-फिरने के दौरान सही शारीरिक मुद्रा बनाई रखी जाए तो अनेक तरह की शारीरिक परेशानियों और कमर दर्द से बचा जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से...

 

Back Ache Precautions: बैठने, लेटने के गलत पॉश्चर से हो सकती है कमर दर्द की समस्या, यहां जानें सही तरीका

Lower Back Pain Due To Wrong Posture: आरामतलब जीवनशैली, लैपटॉप पर झुककर काम करने और गलत मुद्रा में घंटों बैठे रहने से कमर और पीठ दर्द की समस्या बहुत आम हो गई है. महामारी के दौर में घर से काम करने के दौरान यह समस्या और भी बढ़ी है. शिथिलता भरी जीवनशैली और अपर्याप्त शारीरिक गतिविधियों के कारण मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. यहां तक कि घर में सोफे पर या बिस्तर में बैठ कर पढ़ने से बच्चों के लिगामेंट्स में खिंचाव आ जाता है. दरअसल, पीठ और गर्दन, दोनों ही रीढ़ की हड्डी का हिस्सा होते हैं. इसमें होने वाले दर्द के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं.


लाइव टीवी

Trending news