FCI recruitment 2022: मैनेजर के 113 पदों के लिए आवेदन की शुरुआत, यहां जानें भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल
Advertisement
trendingNow11322333

FCI recruitment 2022: मैनेजर के 113 पदों के लिए आवेदन की शुरुआत, यहां जानें भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल

Food Corporation of India: भारतीय खाद्य निगम ने विभिन्न जोन में अलग-अलग विभागों में ग्रेड 2 मैनेजर के कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2022 से शुरू हो चुकी है. यहां जानें इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर एक डिटेल...

FCI recruitment 2022: मैनेजर के 113 पदों के लिए आवेदन की शुरुआत, यहां जानें भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल

FCI recruitment 2022: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतर मौका है. दरअसल,  भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने विभिन्न जोन में अलग-अलग विभागों में ग्रेड 2 मैनेजर के कुल 113 पदों पर भर्ती निकाली है.  जिसके लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2022 को शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां जानें इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर एक डिटेल

आवेदन की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 26 सितंबर 2022 की शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगा.  एप्लीकेशन के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि पर फॉर्म भरने के इंतजार में न रहे. समय रहते एव्लीकेशन कर दें. फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रेड 2 मैनेजर पदों के लिए आवेदन फॉर्म अपने ऑफिशियल भर्ती पोर्टल recruitmentfci.in पर अवेलेबल कराया है. 

SAIL Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बोकारो स्टील प्लांट में सरकारी नौकरियां, आज ही करें आवेदन

आवेदन शुल्क
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 800 रुपये का शुल्क भरना होगा.

शैक्षणिक योग्यता
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में मैनेजर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को रिक्तियों से सम्बन्धित विभाग में स्नातक या पीजी या सीए/आइसीडब्ल्यूए/सीएस एक्जाम पास होना चाहिए. 

आवेदक की आयु सीमा
इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2022 को 28 साल (35 साल मैनेजर-हिंदी के लिए) से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी एससी, एसटी, ओबीसी, आदि के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

Punjab & Haryana HC Recruitment 2022:  क्लर्क के 759 पदों के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, फौरन करें अप्लाई

 

ऐसे करें आवेदन
1.अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट करने के बाद 27 अगस्त की तारीख के साथ दिए गए कैटेगरी 2 भर्ती के लिंक पर क्लिक करें. 
2.अब अभ्यर्थी नए पेज पर दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन पेज पर जा सकते हैं.
3.इस पेज पर अभ्यर्थियों को मांगी गई जानकारी को भरकर पहले खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
4.इसके बाद आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करके अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. 
5.आवेदन के दौरान अभ्यर्थियो को 800 रुपये का शुल्क  भरना होगा. शुल्क का भुगतान सभी ऑनलाइन माध्यमों के जरिए किया जा सकता है.

Trending news