Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, नहीं देना होगा रिटर्न एग्जाम
Advertisement
trendingNow11329103

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, नहीं देना होगा रिटर्न एग्जाम

Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पश्चिमी रेलवे द्वारा लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों पर भर्ती की जा रही है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएगी. इस भर्ती से डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर..

 

 

Railway Recruitment 2022: रेलवे में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, नहीं देना होगा रिटर्न एग्जाम

Railway Recruitment 2022: रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका है. अगर आप उन युवाओं में से हैं जो स्पोर्ट्स कोटे से आते हैं और रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, पश्चिमी रेलवे द्वारा लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों पर भर्ती की जा रही है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे से की जाएगी. कुल 21 वैकेंसी हैं. इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 5 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है. 

इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcwr.com पर आवेदन कर सकते हैं. पश्चिमी रेलवे द्वारा की जारी इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के रिटर्न एग्जाम नहीं लिए जाएंगे. अभ्यर्थियों का सेलेक्शन स्पोर्ट्स ट्रायल में परफॉर्मेंस, स्पोर्ट्स उपलब्धियां और उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल...

अंतिम तिथि
इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर 2022 तक किए जा सकेंगे. 

लेवल 4 और 5 पद
पश्चिमी रेलवे द्वारा लेवल 4 व 5 के पांच पदों पर भर्ती की जानी है. 

योग्यता
लेवल 4 व 5 लेवल पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है.

सैलरी
पश्चिमी रेलवे द्वारा लेवल 4 और 5 पदों पर भर्ती किए गए  कैंडिडेट्स इसके लिए 25500-81100/29200-92300 का वेतनमान मिलेगा.

खाली पदों की संख्या
रेसलिंग (पुरुष)फ्री स्टाइल  61 किलोग्राम/65 किलोग्राम/70 किलोग्राम/86 किलोग्राम/92 किलोग्राम में 1 पद खाली है.
शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल/स्पोर्ट्स पिस्टल/राइफल शूटिंग 3 पद/राइफल शूटिंग प्रोन का 1 पद खाली है.
कब्बडी (ऑलराउंडर)- 1 पद खाली है.
हॉकी - 2 पद खाली है. 

योग्यता
लेवल 2 व 3 के पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 

लेवल 2 और 3 पद
पश्चिमी रेलवे द्वारा लेवल 2 व 3 के 16 पदों पर भर्ती की जानी है. वेतमान - 19900-63200/21700-69100 
वेटलिफ्टिंग (M)- 81 किलोग्राम/89 किलोग्राम/96 किलोग्राम/102 किलोग्राम में 2 पद खाली है. पावरलिफ्टिंग (M) 66 किलोग्राम/105 किलोग्राम 1 पद खाली है. पावरलिफ्टिंग (W)- 63 किलोग्राम/+84 किलोग्राम 1 पद पर भर्ती होनी है.  फ्री स्टाइल रेसलिंग (M)- 61 किलोग्राम/65 किलोग्राम/ 70 किलोग्राम/86 किलोग्राम/92 किलोग्राम 1 पद खाली है.  शूटिंग (M/W)- 1 पद पर भर्ती होनी है.  कब्बडी (पुरुष)- 1 पद  खाली है. कब्बडी (महिला) -2 पद  खाली है. हॉकी पुरुष - 1 पद पर भर्ती होनी है. जिमनास्टिक पुरुष -2 पद  खाली है. क्रिकेट (पुरुष)- 2 पद पर भर्ती होनी है. क्रिकेट (महिला) के लिए 1 पद  खाली है. बॉल बैडमिंटन - 1 पद पर भर्ती होनी है. 

आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से होगी.

आवेदन शुल्क
जनरल व ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
एससी, एसटी, महिला और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 250 रुपये देना है.

जरूरी शर्त
क्लर्क कम टाइपिस्ट पदों के लिए अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग आनी चाहिए या हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news