Government Jobs: इस राज्य के पशु चिकित्सा विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर होनी है भर्ती, देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11509512

Government Jobs: इस राज्य के पशु चिकित्सा विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर होनी है भर्ती, देखें पूरी डिटेल

Telangana Government Jobs:  तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 19 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं.

Government Jobs: इस राज्य के पशु चिकित्सा विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर होनी है भर्ती, देखें पूरी डिटेल

TSPSC Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तो आपके लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (Telangana State Public Service Commission) ने कई रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली है. यह वैकेंसी पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन (CLASS-A & B) के पदों पर होनी हैं.

आयोग ने वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स टीएसपीएससी (TSPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स दे रहे हैं.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पशु चिकित्सा और पशुपालन विभाग में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 185 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें, बल्कि समय रहते अप्लाई कर दें. 

आवेदन के लिए जरूरी क्वालिफिकेशन
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होना चाहिए.

एज लिमिट
तेलंगाना में वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 44 साल के बीच चाहिए. 

आवेदन शुल्क 
इस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर 200 रुपये और 120 की परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन भर्ती परीक्षा
वेटेनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च 2023 को किया जाएगा. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपने हॉल टिकट परीक्षा से 7 दिन पहले से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

Trending news