Government Jobs: ISRO में अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये मांगी है योग्यता
Advertisement
trendingNow11499771

Government Jobs: ISRO में अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये मांगी है योग्यता

Jobs: इसरो में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई रिक्त पद हैं. इन विभिन्न पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप ग्रेजुएट्स हैं और इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो फौरन अप्लाई कर दें.

Government Jobs: ISRO में अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ये मांगी है योग्यता

ISRO Recruitment: युवाओं के पास इसरो में नौकरी पाने की शानदार चांस है. दरअसल, इसरो में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी है, जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट बोर्ड (ICRB) के तहत वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. 

इसरो ने असिस्टेंट (Assistant), जूनियर पर्सनल असिस्टेंट (Junior Personal Assistant), अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) और स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स ISRO की ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2023 है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 525 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां अहमदाबाद, बेंगलुरु, हासन, हैदराबाद, श्रीहरिकोटा, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम समेत पूरे देश भर मौजूद में इसरो संस्थान में होने जा रही है. 

जरूरी योग्यता
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट/स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही स्टेनो-टाइपिस्ट/स्टेनोग्राफर के तौर पर एक साल का कार्यानुभव होना जरूरी है. 
असिस्टेंट/अपर डिवीजन क्लर्क पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि, ओबीसी कैटेगरी के लिए 31 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 33 साल है. 

आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 

सैलरी
चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 25,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. 

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद कैंडिडेट्स का स्किल टेस्ट लिया जाएगा. 

Trending news