Government Jobs: सेंट्रल सिल्क बोर्ड में हो रही विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें किस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
Advertisement
trendingNow11503384

Government Jobs: सेंट्रल सिल्क बोर्ड में हो रही विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें किस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

Government Jobs: केंद्रीय रेशम बोर्ड ने वैकेंसी निकासी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के 142 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. देखें डिटेल्स...

Government Jobs: सेंट्रल सिल्क बोर्ड में हो रही विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें किस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

Central Silk Board Recruitment 2023: अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं तो इस आपके लिए बेहतरीन अवसर है. दरअसल, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
सेंट्रल सिल्क बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2023 है. 

वैकेंसी डिटेल
जारी भर्ती विज्ञापन मुताबिक इस भर्ती के तहत कुल 142 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ग्रुप सी में 85 अपर डिविजन क्लर्क और 25 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एडमिन) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
सीएसबी भर्ती 2023 के तहत ग्रुप सी में अपर डिविजन क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट या इंग्लिश टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. 
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (एडमिन) पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही कम से कम 5 वर्षों का कार्यानुभव भी होना चाहिए.
 
एप्लीकेशन फीस
सेंट्रल सिल्क बोर्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रुप ए पदों के लिए 1000 रुपये, ग्रुप बी और सी पदों के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान  करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है. 

ऐसे करें आवेदन
सेंट्रल सिल्क बोर्ड भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csb.gov.in पर विजिट करना होगा. 
यहां करिअर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाएं
इसके बाद कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉगइन करके संबंधित पद के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें.

ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

Trending news