Advertisement
trendingPhotos2528877
photoDetails1hindi

Aaj ka Rashifal: आज केतु से मिलेंगे चंद्रमा, दोपहर तक लगी रहेगी भद्रा, राशिफल में जानें मेष से मीन तक कैसा रहेगा आपका दिन

Daily Horoscope: 25 नवंबर सोमवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में संचरण करेंगे, जहां केतु पहले से विराजमान होंगे. आज के दिन विष्कुंभ, यायीजययोग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र है. सुबह 11:42 से रात 1:04 तक भद्रा (पाताल) रहेगी. ग्रहों की युति और चाल सभी राशि के लोगों के विभिन्न क्षेत्र को प्रभावित करेगी. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए आज सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल कैसा रहेगा. 

मेष

1/12
मेष

मेष राशि के लोगों आज के दिन को सकारात्मक बनाने के भरपूर प्रयास करेंगे, अपने कार्यों के माध्यम से बॉस की गुड बुक में शामिल हो सकेंगे. व्यापारी वर्ग को निवेश के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट का ऑफर मिलने की संभावना है. युवा वर्ग मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, टीवी देखना,  दोस्तों के साथ बाहर घूमना या फिर पार्टनर के साथ बातें करना आदि चीजों का लुत्फ उठाएंगे. जीवनसाथी के खानपान को लेकर उनके साथ कुछ बहसबाजी होने की आशंका है. सेहत सामान्य रहेगी लेकिन योग और प्राणायाम का अभ्यास करते हैं. 

वृष

2/12
वृष

इस राशि के लोग आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए नौकरी करने के साथ व्यापार शुरू करने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग खर्चों पर नियंत्रण रखें समय व स्थिति को देखते हुए जरूरी मदों  पर ही खर्च करें. किसी पुराने मित्र से मिलने जुलने की संभावना है. पिता की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. जीवनसाथी के साथ किसी पार्टी या पारिवारिक फंक्शन में शामिल होने का मौका मिलेगा. यूरिन इंफेक्शन होने की आशंका है इसलिए साफ सुथरे टॉयलेट का प्रयोग करें और पानी का सेवन अधिक मात्रा में करें. 

 

मिथुन

3/12
मिथुन

मिथुन राशि के लोग विचारों पर रोक लगाने से बचें कार्यस्थल हो या घर इसे खुलकर व्यक्त करें, लोग तभी आपके कलात्मक और सृजनात्मक जैसे गुणों को पहचान सकेंगे. कार्यस्थल पर साफ सफाई और रिपेयरिंग से जुड़े कार्य कराने के लिए आगे बढ़ेंगे. युवा वर्ग एकांत में रहने के बजाय लोगों के साथ में रहने का प्रयास करें क्योंकि अकेलेपन के कारण मानसिक समस्याएं और ज्यादा बढ़ सकती है. परिवार की ओर से अपेक्षात्मक सहयोग न मिलने से मन खिन्न रहेगा. यदि सिर में दर्द बना रहता है तो यह आंखों से जुड़ी समस्या के कारण भी हो सकता है, इसलिए आंखों का ध्यान रखें.

 

कर्क

4/12
कर्क

इस राशि के लोग अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी रखें, यानी कि इधर-उधर ध्यान देने की बजाय मन लगाकर काम करें. व्यापारी वर्ग को कार्य में कुछ अड़चन आने की आशंका है, इसलिए सूझबूझ और विवेक से काम ले. युवा वर्ग को सचेत रहना है क्योंकि कामकाज से जुड़े नियमों का ठीक से पालन न करने के कारण हाथ से काम जाने की भी आशंका है. पारिवारिक कलह के कारण मानसिक शांति के भंग होने की आशंका है. सेहत का ध्यान रखें, कुछ बातों के कारण तनाव और सिर दर्द होने की आशंका है. 

 

सिंह

5/12
सिंह

सिंह राशि के सीनियर पद पर कार्यरत लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे तरीके से करें. जो लोग कच्चा ईंधन का कारोबार करते हैं, उनके लाभ प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है. किसी दोस्त के वैवाहिक परिणय में शामिल होने का मौका मिलेगा. करीबी रिश्तों के बीच सामंजस्य बैठाने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे, जिसमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे. सेहत आज के दिन आपकी सामान्य रहने वाली है, कल तक आप जिस शारीरिक  समस्या को लेकर परेशान थे उसमें आराम मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. 

 

कन्या

6/12
कन्या

इस राशि के नौकरीपेशा लोग काफी व्यस्त नजर आने वाले हैं. उधारी के सौदे से बचना है, बिक्री थोड़ी मात्रा में करें लेकिन नकद ही करें. जो लोग कॉस्मेटिक,  दवा आदि का काम करते हैं, उन्हें ग्राहकों की ओर से कुछ शिकायत मिलने की संभावना है. भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, महिला सदस्य के साथ समय व्यतीत करने से हल्कापन महसूस करेंगे. पारिवारिक रिश्तों में मौसी जी के साथ संबंध अच्छा बनाने का प्रयास करें, उनके संपर्क में रहे और हाल-चाल भी लेते रहें. सेहत में मौसमी हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना है और बाजार के पैक्ड फूड आइटम से परहेज करना है.

 

तुला

7/12
तुला

तुला राशि के जिन लोगों पर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है, वह किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपने के बजाय, इसे सभी के बीच बांटने का प्रयास करें. कार्यस्थल की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. प्रॉपर्टी डीलर के लिए दिन शुभ है, बड़े और लाभदायक सौदे की जानकारी मिलने की संभावना है. युवा वर्ग आत्मनिरीक्षण करके अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें, जिसमें उन्हें अपने दोस्त और पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. पारिवारिक सदस्यों की अनुमति लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाएं या किसी अन्य कार्य की शुरुआत करें. मीठा खाने से परहेज करें क्योंकि अनियंत्रित खानपान होने के कारण शुगर बढ़ने की आशंका है. 

 

वृश्चिक

8/12
वृश्चिक

इस राशि के लोग कर्मठ बनें और आलस्य को त्याग कर नई जिम्मेदारियों को स्वीकार करने के लिए आगे बढ़े. अनुभवी व्यक्ति की सलाह व्यापारी वर्ग के बड़े काम आ सकती है, यदि किसी सहयोग और सलाह मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी. करियर क्षेत्र में एक्टिव युवा वर्ग आय के स्रोत बढ़ाने का प्रयास करेंगे, जिसमें वह काफी हद तक सफल भी होंगे. बीमारी या किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के सुधार यानी के मरम्मत में धन खर्च होने की आशंका है, इसलिए दोनों ही मामलों में अलर्ट रहे. सेहत की बात करें तो बीपी घटने बढ़ने की आशंका है, इसलिए चिंता तो दूर रहें और समय पर दवा पानी का सेवन करें.

 

धनु

9/12
धनु

धनु राशि के नौकरीपेशा लोग गलतियों पर पर्दा डालने के बजाय उसे स्वीकार कर सुधार करने का प्रयास करें या फिर किसी सीनियर व्यक्ति से मदद ले. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, आज के दिन व्यापारी वर्ग को अच्छी डील मिलने की संभावना है. युवा वर्ग का आत्मविश्वास उन्हें नए कार्यों को करने के लिए प्रेरित करेगा, मित्र के सहयोग से कोई नया स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, या ऐसा करने का विचार भी बना सकते हैं. घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. भारी सामान उठाने से परहेज  करें क्योंकि नसों में खिंचाव और कमर दर्द की समस्या बढ़ने की आशंका है.

 

मकर

10/12
मकर

इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर सहयोगात्मक माहौल रहेगा, लोग एक दूसरे की  मदद करते हुए नजर आएंगे. आय का कुछ हिस्सा दान पुण्य जैसे कार्यों के  लिए अलग करके रख दे या उस हिस्से को जरूरतमंद की सेवा करने में खर्च करें. युवा वर्ग इष्ट आराधना और घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से दिन की शुरुआत करें, क्योंकि इनका आशीर्वाद आपके लिए शुभ रहेगा. घर के वृद्ध लोगों की सेहत का ध्यान रखें, उन्हें बाहर अकेले जाने देने से रोके क्योंकि चोट लगने की आशंका है. जिन लोगों की हाल फिलहाल में ही सर्जरी हुई है, उन्हें खान-पान पर संतुलन बनाए रखना है और रात के समय गरिष्ठ भोजन के सेवन से भी बचना है.

 

कुंभ

11/12
कुंभ

कुंभ राशि के लोग पेंडिंग कार्य को पूरा करने से कार्यों की शुरुआत करें, क्योंकि बॉस द्वारा आपसे पुराने कार्यों की फाइल मांगी जा सकती है. व्यापारी वर्ग शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे, यदि किसी डील को लेकर आप दोनों के बीच जंग छिड़ी हुई थी, तो उसमें आपकी जीत सुनिश्चित है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े युवा वर्ग को अनैतिक कार्यों से दूर रहना है, अपने कार्यों और योजनाओं को गोपनीय रखने की कोशिश करें. अविवाहित लोगों की विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. संतान की सेहत के  मामले में अलर्ट रहना है, मौसमी प्रभाव से उसे बचाए रखने का प्रयास करें क्योंकि उसके बीमार पड़ने की आशंका है. पारिवारिक सदस्यों के बीच जो भी मनमुटाव था वह कुछ कम होगा. सेहत में पेट में हल्का-फुल्का दर्द होने की आशंका है.

 

मीन

12/12
मीन

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल पर नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों के साथ कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. लेनदेन से जुड़े कार्य व्यापारी वर्ग स्वयं ही करने का प्रयास करें, इस तरह के कार्य कर्मचारियों को न सौंपे. युवा वर्ग टाइम मैनेजमेंट पर फोकस करें क्योंकि दोस्ती यारी और प्रेम संबंध के कारण लक्ष्य से ध्यान भटकने की आशंका है.  व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं को खुद ही सुलझाने का प्रयास करें, जरूर से ज्यादा इस विषय पर लोगों से चर्चा करना ठीक नहीं है. धूल मिट्टी के कारण सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,  बाहर जब भी जाए कोशिश करें मास्क पहनकर ही जाए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़