BPSC 67th Prelims: पुराने पैटर्न पर आयोजित होगी परीक्षा, 20-22 सितंबर को नहीं यहां जानें कब होगा Exam
Advertisement
trendingNow11332400

BPSC 67th Prelims: पुराने पैटर्न पर आयोजित होगी परीक्षा, 20-22 सितंबर को नहीं यहां जानें कब होगा Exam

67th BPSC Exam: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने इस परीक्षा से संबंधित एक बड़ा अपडेट जारी किया है. यहां जानें इस परीक्षा से जुड़ा क्या है यह अपडेट...

BPSC 67th Prelims: पुराने पैटर्न पर आयोजित होगी परीक्षा, 20-22 सितंबर को नहीं यहां जानें कब होगा Exam

67th BPSC Exam: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा से संबंधित एक बड़ा अपडेट जारी किया है. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एग्जाम (BPSC 67th Prelims Exam) का आयोजन अब एक ही दिन में एक शिफ्ट में किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. 

ट्वीट कर दी गई जानकारी
इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी गई हैं. ट्वीट में लिखा गया है "मुख्यमंत्री के स्वत: संज्ञान पर मुख्य सचिव की आयोजित बैठक में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक ही दिन एक ही पाली में लिए जाने का निर्णय लिया गया है."

20 और 22 सितंबर को नहीं होगी परीक्षा आयोजित
वहीं, इससे पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने जानकारी दी थी कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर 2022 को किया जाएगा.  दो दिन परीक्षा संपन्न कराने के पीछे आयोग ने कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होने का तर्क दिया था. हालांकि, अब इस ट्वीट के जरिए यह स्प्ष्ट हो गया है कि परीक्षा का आयोजन 20-22 सितंबर को नहीं किया जाएगा. वहीं, जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in जरूर चेक करते रहें.

कैंडिडेट्स ने किया नए नियमों का विरोध
परीक्षा की प्रक्रिया में हुए बदलाव की वजह से अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि परीक्षा का पैटर्न पुराने तरीके से हो और रिजल्ट भी पहले की तरह जारी किया जाएं. बता दें कि बीपीएससी द्वारा ऐलान किए गए नए नियमों के विरोध में सिविल सर्विस परीक्षा के कैंडिडेट्स ने पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कैंडिडेट्स के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

Trending news