चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रिकॉर्डधारी चुका संन्यास

Kavya Yadav
Jan 14, 2025

शिखर धवन

इस लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन का है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच में 701 रन बनाए.

3 शतक

शिखर धवन ने टूर्नामेंट के इतिहास में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए.

संन्यास

2024 में शिखर ने टीम इंडिया में वापसी न होने के चलते संन्यास का ऐलान कर दिया था.

राहुल द्रविड़

दूसरे नंबर पर दिग्गज राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 19 मैच में 6 अर्धशतक की मदद से 627 रन ठोके थे.

विराट कोहली

तीसरा नाम विराट कोहली का है. उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 13 मैच में 529 रन बनाए हैं.

शतक से चूके

कोहली के नाम टूर्नामेंट में अभी तक कोई शतक नहीं है, जबकि 5 फिफ्टी हैं. उनका बेस्ट 96 नाबाद है.

रोहित शर्मा

चौथे नंबर पर दिग्गज कप्तान रोहित हैं, जिन्होंने अभी तक 10 मैच में 481 रन ठोके हैं.

1 शतक

रोहित के नाम एक शतक और 4 फिफ्टी दर्ज हैं. CT 2025 में सभी की नजरें उनपर होंगी.

सचिन तेंदुलकर

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, रिकॉर्डधारी ले चुका संन्यास

VIEW ALL

Read Next Story