MP Politics: कमलनाथ के बर्थडे केक पर क्यों मचा बवाल? CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘यह हिंदुओं का अपमान’
Advertisement

MP Politics: कमलनाथ के बर्थडे केक पर क्यों मचा बवाल? CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘यह हिंदुओं का अपमान’

Kamal Nath News: कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया. उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है. 

MP Politics: कमलनाथ के बर्थडे केक पर क्यों मचा बवाल? CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘यह हिंदुओं का अपमान’

Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश में बीेजेपी और कांग्रेस अब एक बर्थडे केक को लेकर आमने सामने आ गई हैं. दरअसल कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन समारोह के लिए तैयार किए गए मंदिर के आकार और हनुमान जी की तस्वीर वाले केक को लेकर बुधवार को एक विवाद खड़ा हो गया. सोशल मीडिया पर समारोह का एक वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे ‘हिंदुओं का अपमान’ करार दिया.

कमलनाथ के अपने गृहनगर छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे के दौरान उनके समर्थकों ने अग्रिम तौर पर उनका जन्मदिन मनाया. उनका जन्मदिन 18 नवंबर को आता है. वीडियो में स्वयं को हनुमान भक्त कहने वाले कमलनाथ केक के साथ दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार शाम को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर यह जश्न मनाया गया.

fallback

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस राम मंदिर के खिलाफ थी. अब वह सिर्फ वोट के लिए हनुमान जी को याद करते हैं.... केक पर हनुमान जी की तस्वीर लगाते हैं और फिर उसे काटते हैं. यह हिंदू धर्म और सनातन परंपरा का अपमान है.’

संपर्क करने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Trending news