महाकुंभ की चकाचौंध से चौंधिया गईं पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों की आंखें, लोगों में जमकर दिखा क्रेज
Advertisement
trendingNow12600571

महाकुंभ की चकाचौंध से चौंधिया गईं पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों की आंखें, लोगों में जमकर दिखा क्रेज

Mahakumbh 2025: आस्था के महापर्व महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. 13 जनवरी से शुरू हुआ दुनिया का यह सबसे बड़ा मेला 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान इसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. दुनिया के अलग अलग कोने से श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं. ब्राजील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका, स्पेन से श्रद्धालुओं का आगमन जारी है. लेकिन सबसे बड़ी बात आखिर मुस्लिम देश भारत के इस महाकुंभ की तरफ क्यों देख रहा है. जानें वजह.

 

महाकुंभ की चकाचौंध से चौंधिया गईं पाकिस्तान समेत मुस्लिम देशों की आंखें, लोगों में जमकर दिखा क्रेज

Islamic Countries Are Looking Towards Indias Prayagraj: महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. संगम में डुबकी लगाने के लिए पहले ही दिन 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हैं. महाकुंभ में पहले दिन सिर्फ हिंदुस्तान नही बल्कि पूरा विश्व इकट्ठा हुआ. दुनिया के अलग अलग कोने से श्रद्धालु पहुंचे. ब्राजील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका, स्पेन से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. लेकिन  जो एक आंकड़ा जो सामने आया हैं, उसे देख आप चौंक जाएंगे. महाकुंभ सिर्फ़ अब भारतीयों का नहीं है; यह एक वैश्विक उत्सव बन गया है. ब्राज़ील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका और स्पेन जैसे देशों से श्रद्धालु तो यहां आ ही रहे हैं, लेकिन इस्लमिक देशों में भी महाकुंभ को लेकर खूब चर्चा है.

दुनिया खोज रही महाकुंभ का पता
महाकुंभ को लेकर वैश्विक उत्सुकता असाधारण बनती जा रही है, दुनिया के हर कोने से लोग इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन को देखने के लिए उत्सुक हैं. यही वजह है कि पूरी दुनिया में लोग महाकुंभ के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं. आइए उन देशों की सूची पर नज़र डालें जहां महाकुंभ एक ट्रेंडिंग सर्च टॉपिक रहा है.

पाकिस्तानियों क्यों खोज रहे महाकुंभ?
आप हैरान रह जाएंगे कि महाकुंभ के बारे में सबसे अधिक पाकिस्तान मे सर्च किया जा रहा है, जो कि एक इस्लामिक राष्ट्र है. पाकिस्तान के बाद, कतर, यूएई और बहरीन जैसे देशों ने महत्वपूर्ण रुचि दिखाई है. नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका में भी लोग महाकुंभ के बारे में पढ़ रहे हैं और खोज रहे हैं. यानी दुनियाभर के लोग महाकुंभ के मनमोहक दृश्य देख अचंभित हो रहे हैं.  इस महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इस अनुमान के पीछे की एक वजह है इंटरनेट पर महाकुंभ को लेकर लोग जो सर्च कर रहे हैं उसका ट्रेंड.

महाकुंभ 2025 को लेकर सबसे ज्यादा सर्च कीवर्ड देखिए
‘महाकुंभ 2025’
‘महाकुंभ मेला’
‘प्रयागराज महाकुंभ’
‘महाकुंभ होटल’
‘महाकुंभ लोकेशन’
और ‘महाकुंभ कब है’

मुस्लिम देशों में दिखा महाकुंभ का क्रेज
यानी महाकुंभ को लेकर विश्वभर में जिज्ञासा है. दुनियाभर से लोग महाकुंभ में आना चाहते हैं. महाकुंभ मेले का क्रेज दुनिया के कई मुस्लिम देशों में भी दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अन्य देशों में महाकुंभ से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही हैं. गूगल ट्रेंडिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सात दिनों में इन देशों के अलावा नेपाल के लोगों ने सबसे अधिक महाकुंभ के बारे में सर्च किया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news