Akbaruddin Owaisi Video: देश के कुछ राजनेताओं को पता नहीं क्या हो गया है? कोई महिलाओं पर विवादित बयान दे रहा है तो कोई किसी की अम्मा और पापा की हवाला देकर सियासी विरोधियों पर निशाना साध रहा है. इस बीच AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.
Trending Photos
Akbaruddin Owaisi on Congress: इस चुनावी सीजन में कुछ राजनेताओं में शब्दों और भाषा की मर्यादा लांघने की मानो होड़ लग गई है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आरजेडी (RJD) के नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी के बाद एआईएआईएम (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए बेहद अमर्यादित बयान दिया है. तेलंगाना में विधानसभा चुनावों से पहले अपने एक सियासी आयोजन में अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC)अध्यक्ष रेवंत रेड्डी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं पर भी निशाना साध. अकबरुद्दीन ने कहा कि वो कांग्रेस को असली जगह दिखा देंगे. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को AIMIM से दूर रहने की सलाह दी है.
कैसे हुई विवाद की शुरुआत?
दरअसल तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने उनके बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी को निजाम की औलाद कहा तो इस बयान को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी ने अब उन पर पलटवार किया है. AIMIM के सदन के नेता और चंद्रयानगुट्टा सीट से विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और TPCC अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, 'कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं. मैं कांग्रेस से पूछ रहा हूं कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आई थीं.'
उन्होंने रेवंत रेड्डी को आरएसएस का बताते हुए जमकर निशाना साधा और कहा कि आपकी पार्टी इटली, रोम से आए नेताओं पर निर्भर है.
'छेड़ा तो छोड़ेगा नहीं'
AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ने कहा, 'सारे खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं, पर पिक्चर अभी बाकी है दोस्त, अभी अकबरुद्दीन का आना बाकी है. छेड़ोगे तो अकबरुद्दीन छोड़ने वालों में से नहीं है. अब मुझे छेड़ो मत, दुनिया जानती है कि जब अकबरुद्दीन ओवैसी बोलने लगता है तो उसके सामने कोई टिक नहीं सकता है. यह (रेवंत रेड्डी) कांग्रेस का बड़ा बना बैठा है, क्या यह कांग्रेस का था? कहां से आया? पहले आरएसएस में था, उसके बाद उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (TDP) में गया. अब इन कांग्रेसियों के पास आया है.'
After @asadowaisi, AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi takes a dig at Rahul Gandhi and the Telangana Congress party questioning "Where did your mother, come from? Your party is dependent on leaders who came from Italy, Rome." pic.twitter.com/gSepMZDhld
— Ujwal Bommakanti (@UjwalB_Journo) September 30, 2023
क्या बोले थे सिद्धीकी?
आरजेडी (RJD) के नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी. अभी अगर आरक्षण देना ही है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है. वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या. बात निकली तो दूर तक गई, कड़ी आलोचना के बाद बैकफुट पर आए नेता ने अपने बयान पर सफाई दी है.