बीमारी का बोझ और सरकार असंवेदनशील... अचानक देर रात AIIMS पहुंचे राहुल गांधी; क्या बोल पड़े?
Advertisement
trendingNow12604593

बीमारी का बोझ और सरकार असंवेदनशील... अचानक देर रात AIIMS पहुंचे राहुल गांधी; क्या बोल पड़े?

Delhi Election 2025​: राहुल गांधी ने एम्स के बाहर फुटपाथों और सबवे पर बैठे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता की त्रासदी लाखों लोगों की हकीकत है.

बीमारी का बोझ और सरकार असंवेदनशील... अचानक देर रात AIIMS पहुंचे राहुल गांधी; क्या बोल पड़े?

Rahul Gandhi AIIMS Visit: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि कि एम्स देश भर में चर्चित है. यहां इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों और उनके परिवारों के लिए यह अस्पताल एक आखिरी उम्मीद है. लेकिन एम्स के बाहर का नजारा हर मौसम में दर्दनाक होता है. फुटपाथों, सबवे और सड़कों पर ठंड से कांपते, भूख से जूझते और इलाज की कतार में दिन-रात गुजारते ये लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की असल तस्वीर पेश करते हैं. इन्हीं समस्याओं के बीच गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स का दौरा किया जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं को करीब से देखा.

 हालत पर गहरी चिंता जताई

दरअसल, राहुल गांधी ने एम्स के बाहर फुटपाथों और सबवे पर बैठे लोगों से मुलाकात की. उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों से उनकी समस्याओं और परेशानियों के बारे में बातचीत की. उन्होंने न केवल उनकी व्यथा सुनी बल्कि उनकी हालत पर गहरी चिंता भी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि वे किन परिस्थितियों में इलाज की उम्मीद लेकर यहां तक पहुंचे हैं.

बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता यह त्रासदी लाखों लोगों की हकीकत है. एम्स के बाहर मरीज और उनके परिवार सड़क, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख और असुविधाओं के बावजूद वे सिर्फ इलाज की उम्मीद लिए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकारें अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार की विफलता है कि देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान के बाहर यह हालत देखने को मिल रही है.

तस्वीरें भी शेयर की हैं

राहुल गांधी के इस दौरे की तस्वीरें कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. सर्दी के मौसम में यहां हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं. बताया जाता है कि पर्याप्त आश्रय न होने के कारण मरीज और उनके परिवार खुले में ठंड झेलने को मजबूर हो जाते हैं. हालांकि एम्स के बाहर कई समाजसेवी संस्थाएं इन लोगों को भोजन और कंबल उपलब्ध कराने की कोशिश करती हैं लेकिन कई बार मरीज ज्यादा हो जाते हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news