कांग्रेस ने अभी तक नहीं चुना नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी ने पूछा- किसा बात से घबरा रही है पार्टी?
Advertisement

कांग्रेस ने अभी तक नहीं चुना नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी ने पूछा- किसा बात से घबरा रही है पार्टी?

Uttarakhand Congress: कांग्रेस पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष घोषित ना किए जाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने हमला बोला है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया था...

कांग्रेस ने अभी तक नहीं चुना नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी ने पूछा- किसा बात से घबरा रही है पार्टी?

देहरादून: उत्तराखंड का विधानसभा चुनाव संपन्न हुए काफी समय हो गया और एक महीने पहले राज्य को पुष्कर सिंह धामी के रूप में अपना पसंदीदा सीएम भी मिल गया. हालांकि, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है. इसको लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधे हुए है. 

यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को योगी सरकार का एक और तोहफा, कैशलेस इलाज की सुविधा

बीजेपी का कांग्रेस पर तीखा हमला
कांग्रेस पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष घोषित ना किए जाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने हमला बोला है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दलित मुख्यमंत्री देने का वादा किया था. अब दलित नेता प्रतिपक्ष देने से कांग्रेस पार्टी क्यों घबरा रही है? शादाब शम्स का कहना है कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हार की जिम्मेदारी नहीं लेंगे? 

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव की ट्विटर प्रोफाइल के बदले रंग, क्या हैं इसके सियासी मायने?

कांग्रेस का भी पलटवार
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर पलटवार करते हुए अपना जवाब दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मसले पर भाजपा बात करने से कतरा रही है. क्या कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान होने से सारे मुद्दे हल हो जाएंगे?

WATCH LIVE TV

Trending news