Haridwar News: उत्तराखंड के लक्सर में भारी बारिश के कारण हरिद्वार में जगह जगह जल भराव हो गया है. इसके कारण लोग अपने घरों में फस चुके हैं. फिलहाल राहत बचाव का काम SDRJ की टीमें मौके पर कर रही हैं.
Trending Photos
सुरेंद्र डंसीला/हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में इस वक्त लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं. आपको बता दे कि भारी बारिश के चलते लक्सर में इस वक्त जगह जगह जलभराव हो चुका है. इसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गाया है.
राफट से रेस्क्यू
लोगों की घरों में फसे होने की खबर लगते ही SDRF की टीमें अब सक्रिय हो चुकी हैं. पिछले 24 घंटों से राहत बचाव का कार्य हरिद्वार के लक्सर इलाके में जारी है. खुद SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा रिवर राफट पर सवार होकर चप्पू चलाकर मौके पर रेस्क्यू का कार्य कर रहे हैं.
रेस्क्यू में हो रही परेशानी
लक्सर के पूरी तरह जलमग्न होने के कारण रेस्क्यू में लगातार समस्या हो रही है. कई इलाकों में संकरी गालियां होने के कारण हर जगह राफट भी नहीं पहुंच पा रहा है. कमांडेंट ने बताया कि एक ही इलाके से लगातार कॉल के आने से भी बड़ी समस्या आ रही है.
बच्चों की बचाई जान
जलभराव के बीच SDRF टीम को लक्सर के एक इलाके में ही दो छोटे बच्चों की फसे होने की सूचना मिली थी. जानकारी लगने पर टीम तुरंत राफट के साथ बताए हुए पते पर पहुंची. यहां एक परिवार के दो मासूम बच्चे उन्हें घर में फसे हुए मिले. बच्चों को सही सलामत टीम के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चों का नाम देव और दिया बताया जा रहा है.
SDRF कमांडेंट ने दी जानकारी
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों से रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है. आज सुबह से भी बड़ी संख्या में लोगों की फसे होने की सूचना फोन कॉल के द्वारा हमें मिल रही है. हम लगातार राफट के जरिए फसे लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. इसी के साथ मेडिकल ईमर्जन्सी, बच्चों व बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है.
जलस्तर हो रहा कम
SDRF कमांडेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि मौसम विभाग की माने तो अब बारिश होने संभावना कम है. इस वजह से लगातार लक्सर में भरे हुए पानी का जलस्तर कम हो रहा है. ऐसे में फसे लोगों को बचाना आसान हो जाएगा.
WATCH: सहारनपुर के कई इलाके जलमग्न, सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर बाढ़ प्रभावितों से की मुलाकात