भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर दी जानकारी. क्रिकेट मैच में वेतन इक्विटी नीति लागू करने की घोषणा.
Trending Photos
लखनऊ : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू करने की घोषणा की है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि बीसीसीआई भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा रहा है. इसके तहत महिला क्रिकेटरों को अब पुरुष खिलाड़ियों की तरह ही समान फीस दी जाएगी. जय शाह ने कहा कि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए महिला क्रिकेटरों से भेदभाव नहीं किया जा सकता.
बीसीसीआई का ऐतिहासिक फैसला
जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने देश के सबसे पसंदीदा खेल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. जय शाह ने कहा कि मुझे बीसीसीआई के इस फैसले की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हम अपने अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए एक वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं. जय शाह ने कहा कि वेतन इक्विटी नीति लागू करना मेरी प्रतिबद्धता थी.
टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलेगी
नए नीति के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए महिला क्रिकेटरों को प्रत्येक मैच के लिए 15 लाख रुपये, एक दिवसीय मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी 20 मैच के लिए 3 लाख रुपये फीस दी जाएगी. आपको बता दें कि अभी तक पुरुष क्रिकेटरों और महिला खिलाड़ियों की फीस में फर्क था. पुरुष खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा वेतन दिया जाता था.
नई प्रतिभाएं आगे आएंगी
इससे महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई प्रतिभाएं महिला टीम में शामिल होने के लिए आगे आएंगी. लंबे समय से महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस दिए जाने की मांग उठ रही थी. अब बीसीसीआई ने इन मांगों पर मुहर लगा दी है.