Aligarh Latest News: यूपी के अलीगढ़ के एक युवक को फेसबुक से एक पाकिस्तान की महिला से प्यार हो गया. इसके बाद बिना वीजा का वह तीन बार पाकिस्तान जा चुका था. आइए जानते है कैसे पार करता था बार्डर..
Trending Photos
Aligarh Latest News: अलीगढ़ के थाना बरला के नगला खिटकारी गांव के बादल बाबू (30) को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक महिला से प्यार हो गया. महिला से मिलने की चाह में वह बिना वीजा और दस्तावेजों के पाकिस्तान पहुंच गया. वहां उसे संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी
दिल्ली में कपड़े सिलाई का काम करने वाले बादल बाबू की दोस्ती फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी महिला से हुई. यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. दिवाली से 20 दिन पहले बादल अपने घर आया और पहचान पत्र समेत जरूरी दस्तावेज वहीं छोड़कर चला गया.
पाकिस्तान पहुंचने में सफल रहा युवक
पाकिस्तानी पुलिस का कहना है कि बादल पहले भी दो बार सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था, तीसरी बार वह कामयाब हो गया. लेकिन मोंग इलाके में उसे संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान बादल ने बताया कि वह अपनी फेसबुक मित्र से मिलने के लिए पाकिस्तान आया था.
गिरफ्तारी और जेल
बादल बाबू के पास वीजा और अन्य दस्तावेज नहीं थे. पाकिस्तान पुलिस ने उसे विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया. वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
परिवार को नहीं थी जानकारी
परिजनों के मुताबिक 30 नवंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात हुई थी. इसके बाद से संपर्क नहीं हो सका. घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए परिवार को मिली है,
जांच जारी
पाकिस्तान पुलिस यह पता लगा रही है कि बादल बाबू का वहां जाना केवल प्रेम संबंधों का नतीजा था या इसके पीछे कोई और मकसद था. भारतीय दूतावास ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इसे भी पढे़ं: Aligarh News: यूपी का ये शहर बनेगा डिफेंस कॉरिडोर का हब, पिस्टर-रिवॉल्वर छोड़िये बनेंगे स्वदेशी ड्रोन
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Aligarh Breaking News in Hindiसबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!