UP के पूर्व मंत्री के बेटे ने काटी हाथ की नस, दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो हुई हाईवोल्टेज ड्रामा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2582713

UP के पूर्व मंत्री के बेटे ने काटी हाथ की नस, दरवाजा तोड़कर पुलिस पहुंची तो हुई हाईवोल्टेज ड्रामा

Lucknow Hindi News: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक चौक देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पूर्व मंत्री को बेटे ने नश काटकर सुसाइट करने की कोशिश की. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.. 

 

Lucknow News, BSP minister Ram Lakhan Verma

Lucknow Latest News: लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. उसकी पहचान बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा के बेटे उपकार वर्मा के रूप में हुई है. उपकार ने नशे की हालत में डालीबाग स्थित अपने मकान में अपनी हाथ की नस काट ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू
मंगलवार दोपहर पुलिस को उपकार के पड़ोसियों से सूचना मिली कि वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और बाहर खून फैला हुआ था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होकर उपकार को रेस्क्यू किया.

फ्लैट के अंदर का दृश्य बहुत भयावह था, जहां खून फैला हुआ था और उपकार वर्मा काफी नशे में था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो वह उनसे भिड़ गया, लेकिन बाद में उसे अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों का कहना है कि उपकार की हालत अब खतरे से बाहर है.

असला भी बरामद
पुलिस ने फ्लैट से एक असलहा भी बरामद किया है और अब इसकी जांच की जा रही है. उपकार वर्मा को पकड़ने के दौरान वह झुग्गी झोपड़ी की तरफ भाग गया, जहां से उसे पुलिस ने पकड़ा.

बसपा के पूर्व मंत्री राम लखन वर्मा का राजनीतिक सफर
उपकार वर्मा के पिता राम लखन वर्मा एक प्रसिद्ध राजनीतिक हस्ती थे, जिन्होंने बसपा में रहते हुए पंचायती राज मंत्री के रूप में कार्य किया था. वह मायावती के साथ शपथ लेने वाले एकमात्र नेता थे. हालांकि, राम लखन वर्मा की मौत 2003 में उनके पालतू हाथी द्वारा रौंदे जाने से हुई थी.  

इसे भी पढे़ं: UP Police: डीजीपी को भी नहीं बख्शा, यूपी के सबसे बड़े पुलिस अफसर के नाम पर इंस्टा-यूट्यूब चैनल, पकड़ा गया खेल

डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

 

Trending news