GK Quiz: एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां है?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2582918

GK Quiz: एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां है?

GK Trending Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.

GK Quiz

GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां है?

एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग कहां है?
यूपी के गोंडा जिले के खरगूपुर कसबे के पास एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित किया गया है. 

खरगूपुर के शिवलिंग का संबंध किस युग से हैं?
खरगूपुर के शिवलिंग का संबंध द्वापर युग से है जब महाबली भीम ने शिवलिंग की स्थापना की. शिव जी को समर्पित त्योहारों जैसे कि महाशिवरात्रि, श्रावण मास और कजली तीज पर मंदिर में डमरू की आवाज आती है. भक्तों की यहां भारी भीड़ लगती है. 

शिवलिंग किस पत्थर का बनाया गया है?
भीम द्वारा स्थापित कसौटी पत्थर का यह दुनिया भर में एक अकेला शिवलिंग है.

शिवलिंग की लंबाई कितनी है?
शिवलिंग की लंबाई धरती के उपर 5.5 फीट है जो प्रत्यक्ष है और धरती के नीचे शिवलिंग 54 फिट है जो अप्रत्यक्ष है.

एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग की कथा क्या है? 
कहते हैं कि क्षेत्रीय निवासी पृथ्‍वीनाथ अपना मकान बनवाने के लिए एक दिन खुदाई करवा रहे थे. उसी रात सपने में  उसी स्‍थान पर और नीचे सात खंडों में शिवलिंग के दबे होने का पता चला. पृथ्‍वीनाथ ने एक खंड तक खुदाई की और शिवलिंग की प्राप्ति की. उन्हें खंड तक खुदाई का निर्देश था.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त 

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त?

और पढ़ें- GK Quiz: अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?

और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की कौन सी मिठाई देश की सबसे मंहगी मिठाई है?

और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है? 

और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जिसकी 8 आंखें होती हैं 

और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर 

और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव का खून पीले रंग का होता है? 

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news