Varanasi Hindi News: बाबा विश्वानाथ मंदिर के पास मीट बचने वाला को बख्शा नहीं जाएगा. नगर निगम ने इस क्षेत्र में खुले में मीट और मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Varanasi Latest News: यूपी के वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर के दो किलोमीटर के दायरे में अब मीट, मुर्गा और अन्य मांसाहारी उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. नगर निगम ने इस क्षेत्र में खुले में मीट और मछली बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. चार दुकानदारों को मटन शॉप बंद करने का नोटिस दिया गया है.
सदन में प्रस्ताव हुआ पास
इस रोक की मांग वाराणसी में लंबे समय से की जा रही थी. 23 दिसंबर को नगर निगम की सदन बैठक में उपसभापति समेत कई पार्षदों ने इस विषय पर चर्चा की और नगर आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सदन में प्रस्ताव पास होने के बावजूद कार्रवाई में देरी पर विरोध भी जताया गया था.
नगर निगम की कार्रवाई
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने काशी विश्वनाथ कारिडोर के दो किलोमीटर के दायरे में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चार स्थानों पर खुले में मीट और मछली कटने व बिकने की पुष्टि हुई. इन दुकानों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए तुरंत दुकान बंद करने का आदेश दिया गया है.
पालीथिन मुक्त वाराणसी अभियान
महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने का अभियान तेज कर दिया है. नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन दिनों में 200 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है और 46 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. कर्नल संदीप शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम लगातार इस अभियान को आगे बढ़ा रही है.
इसे भी पढे़ं: Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम में आई भक्तों की बाढ़, एक महीने तक आरती और दर्शन की बुकिंग फुल
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!