Ghaziabad News: जिले में New Year के पहले करीब 200 OYO होटल-लॉज सील, पुलिस का तगड़ा एक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2582692

Ghaziabad News: जिले में New Year के पहले करीब 200 OYO होटल-लॉज सील, पुलिस का तगड़ा एक्शन

Ghaziabad Hindi News: यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ओयो फ्रैंचाइजी के होटल-लॉज को सील कर दिया है. ये होटल बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे थे.  

 

Ghaziabad News

Ghaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए ओयो फ्रैंचाइजी के होटल लॉज पर बड़ा कदम उठाया है. उसने ऐसे 190 से ज्यादा होटल-लॉज सील कर दिए हैं. नए साल से ठीक एक दिन पहले गाजियाबाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है. इसमें गाजियाबाद देहात और ट्रांस हिंडन इलाके में ऐसे ओयो होटल पर रेड मारी गई. ओयो होटल पर इस कार्रवाई में करीब 390 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया. इसमें 192 को नियम और मानकों के विरुद्ध चलता पाया गया. लिहाजा ऐसे होटल-लॉज को सील किया गया है. ये होटल बिना किसी लाइसेंस और मंजूरी के चलाए जा रहे थे. जबकि सराय एक्ट के तहत देश या प्रदेश में किसी भी होटल या लॉज के संचालन के लिए लाइसेंस अनिवार्य होता है.

इसे भी पढे़ं: Ghaziabad: नकली नोट दिखाकर करते थे लोगों से ठगी, 82 लाख की फेक करेंसी समेत पुलिस ने दबोचा

 

 

Trending news