Gyanvapi Case: ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए जाने की मंजूरी मिल गई है. तहखाने में पूजा संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को सुनवाई हुई थी.
Trending Photos
ASI Report पहले ही सार्वजनिक
अभी पिछले हफ्ते ही ज्ञानवापी केस में एएसआई सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इसमें एएसआई ने 32 से ज्यादा स्थानों पर मंदिर होने से जुड़े सबूत बताए हैं. इसमें एक टूटा पत्थर भी है, जो 17वीं सदी का है, जिसमें औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त करके मस्जिद निर्माण का आदेश दिया है. इसमें कमल, त्रिशूल जैसे निशान भी मिले हैं. एक कुआं भी पाया गया है.एएसआई सर्वे की कमान पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एडीजी आलोक त्रिपाठी कर रहे थे.
30 साल पहले पूजा पाठ पर रोक
इस केस में वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि 1993 में गलत तरीके से पूजा पाठ पर रोक लगाई गई थी. इसे गलत तरीके से रोका गया था, बिना किसी लिखित आदेश के बैरीकेडिंग के साथ पूजा अर्चना के अधिकार को खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को अपने आदेश में संशोधन का अधिकार है. अगर मुस्लिम पक्ष इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में जाता है तो उसके लिए कैविएट दाखिल की गई है. यानी हिन्दू पक्ष के सुनवाई के बिना अदालत कोई आदेश पारित न करे. मुस्लिम पक्ष ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट जाने का संकेत दिया है.
हाईकोर्ट जाएगा मुस्लिम पक्ष
व्यास जी के तहखाना मामले में आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष ने कहा कि आदेश मिलने के बाद वो हाईकोर्ट का रुख करेंगे. मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता इकलाख़ अहमद ने कहा कानून को नजरअंदाज किया गया है. हम इन दोनों फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. मुस्लिम पक्ष अधिवक्ता ने दावा किया कि 1993 के पहले पूजा पाठ का दावा बिल्कुल निराधार, वहां पर कोई मूर्तियां नहीं हैं.
मंदिर मस्जिद मुद्दे को बाहर सुलझा लें
हिन्दू पक्ष ने एक बार फिर कहा है कि काशी और मथुरा के मुद्दे को मुस्लिम पक्ष कोर्ट से बाहर सुलझा ले तो बेहतर है. इससे मामला लंबा नहीं खिंचेगा. उधर हिन्दू पक्ष ने एएसआई सर्वे रिपोर्ट के बाद अब कथित शिवलिंग वाले वजूखाना परिसर के सर्वे के लिए भी याचिका दाखिल की है. हिन्दू पक्ष का भी कहना है कि वर्शिप ऑफ प्लेसेस एक्ट इस केस में शामिल नहीं होता, क्योंकि यहां पहले से ही मंदिर है, यहां पुरानी स्थिति बदलने का मामला नहीं है.
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी मस्जिद नहीं मंदिर है! ASI रिपोर्ट के आधार पर हिन्दू पक्ष का बड़ा दावा