Suniel Shetty ने जारी किया वीडियो, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए शुरू होगा आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2619308

Suniel Shetty ने जारी किया वीडियो, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए शुरू होगा आंदोलन

Suniel Shetty का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह देश की जनता से अपील कर रहे हैं कि महाकुंभ के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने. इस वीडियो में सुनील शेट्टी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन को मानने वाले करोड़ों लोग एख साथ आएंगे जो कि ऐतिहासिक पल होगा.

Suniel Shetty ने जारी किया वीडियो, सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए शुरू होगा आंदोलन

Suniel Shetty on Kumbh Mela: अभिनेता सुनील शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह देश की जनता से अपील कर रहे हैं कि महाकुंभ के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने. इस वीडियो में सुनील शेट्टी यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन को मानने वाले करोड़ों लोग एख साथ आएंगे जो कि ऐतिहासिक पल होगा.

सुनील शेट्टी का वीडियो संदेश

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिनेता सुनील शेट्टी कहते नजर आए, “प्रणाम दोस्तों, मैं सुनील शेट्टी. महाकुंभ में एक ऐतिहासिक पल आने वाला है, जहां सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोग एक साथ आएंगे. 27 जनवरी को स्वामी देवकीनंदन ठाकुर महाराज के साथ मिलकर सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए एक आंदोलन शुरू किया जाएगा.”

सार्थक यात्रा का बनें हिस्सा

अभिनेता ने आगे बताया, “हम जो आंदोलन कर रहे हैं, उसका उद्देश्य हमारे मंदिरों, गौशालाओं और गुरुकुलों की रक्षा करना है. तो आइए भक्ति के साथ एकजुट हो जाएं और प्रयागराज में हमारे साथ जुड़ें. इस अनोखी यात्रा का हिस्सा बनें.” अभिनेता ने देश की जनता से जुड़ने की अपील के साथ कहा कि मंदिर, गुरुकुल और गौशाला की रक्षा के लिए शांति सेवा शिविर प्रयागराज के साथ जुड़कर इस सार्थक यात्रा का हिस्सा बनें.

कई फिल्मी सितारे कर चुके हैं शिरकत

इस बीच महाकुंभ में फिल्म जगत के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं. महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, ममता कुलकर्णी, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा समेत अन्य का नाम शामिल है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं.

अनुपम खेर ने बताया आध्यात्मिक महोत्सव

अनुपम खेर ने अपनी पोस्ट में महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया था, साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया था. अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था. अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है. इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है.

सीएम योगी की तारीफ की

अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था. 

ये भी पढ़ें- Amit Shah ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, CM योगी के साथ संगम तट पर की पूजा

Trending news