Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के मुहूर्त पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. इससे पहले प्रयागराज में प्रशासन ने बड़े बदलाव किए हैं. रूट डायवर्जन एक मार्ग से एंट्री और दूसरे मार्ग से एग्जिट चार पहिया वाहनों पर बैन लगाए गए हैं. इसके साथ ही कई नियम लागू किए गए हैं. अगर आप भी महाकुंभ जानने वाले हैं तो पहले यह जान लें.
Trending Photos
Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के मुहूर्त पर प्रयागराज में भक्तों का जमावड़ा लगने वाला है. तकरीबन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में आ सकते हैं. ऐसे में प्रशासन ने कई बड़े बदलाव किए हैं. रूट डायवर्जन होने के साथ ही बड़े वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है. अगर आप रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं तो घर से जल्दी निकलना होगा. हालात को देखते हुए 25 जनवरी से जगह-जगह बैरिकेड्स, रूट डायवर्जन और एक मार्ग से एंट्री और दूसरे मार्ग से एग्जिट की व्यवस्था लागू हुई है. जिसकी वजह से स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे व प्रशासन के नए नियमों का पालन करना होगा.
चार पहिया वाहनों की एंट्री बैन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, कौशांबी से वाराणसी जाने वाले बड़े वाहनों को प्रयागराज में नहीं आने के लिए जो डायवर्जन प्लान बनाया गया है, उसके हिसाब से कौशांबी की ओर से आने वाले वाहन कोखराज कौशांबी से बने बाईपास पर मोड़ दिया जाएगा, जो बाईपास से सीधे हण्डिया होते हुए वाराणसी की ओर चले जाएंगे. वापसी भी इसी मार्ग से होगी. ऐसे ही कानपुर से प्रयागराज आए बिना वाराणसी और बिहार की ओर जाने के लिए भी डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है.
रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था कैसी?
दरअसल, संगम नगरी में आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, रामबाग, झूंसी, प्रयाग और फाफामऊ से ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इन स्टेशनों के आसपास यातायात व्यवस्था में परिर्वतन किया गया है. चार पहिया वाहनों को स्टेशन परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी. प्रयागराज जंक्शन में सिर्फ सिटी साइड से एंट्री मिलेगी और सिविल लाइंस साइड से एग्जिट की व्यवस्था है. आरक्षित यात्रियों को सिटी साइड से गेट नंबर पांच के माध्यम से अलग से एंट्री मिलेगी. 28 जनवरी से फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सिर्फ चार नंबर प्लेटफॉर्म से एंट्री मिलेगी. वैशाली गेस्ट हाउस के सामने आरओबी के जरिए यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे.
कहां से मिलेगी एंट्री?
नैनी जंक्शन पर एंट्री सिर्फ स्टेशन रोड से और एग्जिट सिर्फ मालगोदाम की ओर (दूसरे एंट्री गेट) से होगा. आरक्षित यात्री यहां गेट नंबर दो से एंट्री लेंगे. छिवकी स्टेशन में एंट्री सिर्फ प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से मिलेगा. वहीं, बाहर निकलने के लिए जीईसी नैनी रोड (पहले एंट्री गेट) का इस्तेमाल यात्री कर पाएंगे. यहां आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से एंट्री मिलेगी. सूबेदारगंज स्टेशन पर एंट्री झलवा (कौशांबी रोड) की ओर से मिलेगा और बाहर निकलने के लिए यात्रियों को जीटी रोड की ओर जाना होगा. गेट नंबर तीन से आरक्षित यात्रियों की एंट्री होगी.
ऐसे ले सकते हैं जानकारी
प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से आरक्षित टिकट धारकों को समय से पहले घर से निकलने की अपील की है. यात्रियों की सुविधा के लिए 139 और टोल फ्री नंबर 18004199139 जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल करके यात्री ट्रेनों से जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं. प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से यात्रा करने वालों के लिए लाल, नीले, पीले, हरे और सफेद रंग के यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं. सभी आश्रयों में खानपान स्टॉल, उद्घोषणा और पूछताछ काउंटर, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल और सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए यूपी को मिल सकते हैं तीन पब्लिक हॉलिडे, वसंत पंचमी के अवकाश का दिन बदलने की मांग!