Mauni Amavasya के बाद ये है शाही स्नान की तिथियां, जानें कब-कब लगा सकते हैं पवित्र डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2619607

Mauni Amavasya के बाद ये है शाही स्नान की तिथियां, जानें कब-कब लगा सकते हैं पवित्र डुबकी

Mahakumbh का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को होगा. इस दिन मौनी अमावस्या की तिथि है. माघ मास की मौनी अमावस्या के पुण्य अवसर पर महाकुम्भ का दूसरा अमृत स्नान होगा. इस पवित्र स्नान के दिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. स्नान के दिन श्रद्धालुओं परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने उत्तम प्रबंध किए हैं.

Mauni Amavasya के बाद ये है शाही स्नान की तिथियां, जानें कब-कब लगा सकते हैं पवित्र डुबकी

Mahakumbh का दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को होगा. इस दिन मौनी अमावस्या की तिथि है. माघ मास की मौनी अमावस्या के पुण्य अवसर पर महाकुम्भ का दूसरा अमृत स्नान होगा. इस पवित्र स्नान के दिन करोड़ों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. स्नान के दिन श्रद्धालुओं परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने उत्तम प्रबंध किए हैं.

महाकुंभ का शुभारंभ पौष पुर्णिमा से

बता दें कि महाकुंभ का शुभारंभ पौष पुर्णिमा यानी की 13 जनवरी 2025 से हो चुका है. इस दिन देश-विदेश के श्रद्धालु इस धार्मिक महासंयोग में शामिल हो रहे हैं. महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इस बार महाकुंभ का अमृत स्नान मौनी अमावस्या यानी की 29 जनवरी 2025 को होना है. 

वहीं मौनी अमावस्या यानी की 29 जनवरी के बाद वसंत पंचमी यानी की 3 फरवरी, माघी पूर्णिमा यानी की 12 फरवरी, जबकी अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन यानी की 26 फरवरी को होगा. ऐसे में शाही स्नाना को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तैयारी कर चुकी है.

 

 है धार्मिक मान्यता

मान्यता है कि इस दिन लोग मां गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करते हैं वहीं इस दिन पितरों का तर्पण किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष मिलती है. ऐसे में इस दिन भारी संख्या में लोग नदियों में स्नान करते हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वहीं, इस दिन आने वाले भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भीड़ से निपटने के लिए रेलवे की ओर से भी कई तरह के प्लान बनाए गए हैं. इसके अलावा मेला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है. वहीं प्रशासन की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ स्नान को लेकर खड़गे ने बीजेपी नेताओं पर उठाए सवाल, मचा बवाल

Trending news