Mathura Ration Card News: मथुरा में आपूर्ति विभाग ने हजारों राशन कार्डों को निरस्त कर दिया है. इससे सरकार का लाखों का बच जाएगा. आइए जानते है ऐसा क्यों किया गया?
Trending Photos
Mathura Hindi News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11,849 राशन कार्डों को निरस्त कर दिया है. इन कार्डों के धारक आयकर तो भरते थे, लेकिन मुफ्त राशन योजना का लाभ भी ले रहे थे. जिले के आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इन अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
आपूर्ति विभाग को आयकर विभाग से आयकरदाताओं की सूची प्राप्त हुई थी, जिससे राशन कार्ड धारकों के डेटा का मिलान किया गया. इसके बाद उन लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए गए जो लाखों रुपये की आय के बावजूद सरकारी मुफ्त राशन का फायदा ले रहे थे.
इस कार्रवाई में केवल आयकरदाताओं ही नहीं, बल्कि बड़े किसानों और मृतकों के राशन कार्ड भी शामिल हैं. 178 ऐसे किसानों के कार्ड भी निरस्त किए गए जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक ज़मीन थी और जो न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत अपनी फसल बेच चुके थे. इसके अलावा, 3956 मृतक राशन कार्ड भी निरस्त किए गए हैं.
यह भी बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि पात्र लोग ही राशन योजना का लाभ प्राप्त करें और अपात्रों को इस सुविधा से वंचित किया जाए. यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में भी अन्य विभागों से सहयोग लेकर राशन कार्डों की छानबीन की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: मौनी अमावस्या पर वृंदावन जाने अगर कर रहे है प्लान, तो हो जाइए सावधान, इस वीकेंड उमड़ा जनसैलाब
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Mathura News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!