Lucknow to Prayagraj Mahakumbh Special Bus: उत्तर प्रदेश रोडवेज ने मौनी अमावस्या पर लखनऊ से 1000 स्पेशल बसें संचालित करेगा. इस दौरान बसों की संख्या, सफाई और कर्मचारियों की तैनाती से यह सुनिश्चित होगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से भी यूपी सरकार मुफ्त शटल बस सेवा चला रही है. इनके जरिये रोजाना लाखों लोग महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं. हालांकि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना को देखते हुए सरकार ने नो वहिकल जोन महाकुंभ नगर में घोषित कर दिया गया है. सरकार ने प्रयागराज के निवासियों से महाकुंभ के दौरान चौपहिया वाहनों का इस्तेमाल न करने की अपील भी की है, ताकि बाहरी वाहनों को पर्याप्त सुविधा मिल सके.
परिवहन विभाग ने मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए 1000 अतिरिक्त बसों के संचालन की योजना बनाई है. पहले से तय 7000 बसों के संचालन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब 1000 और बसें जोड़ी जाएंगी.
परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया है कि प्रयागराज में बनाए गए नौ अस्थाई बस स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एनजीओ से संपर्क कर कंबल, चाय जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा, जिन यात्रियों के पास रुकने की व्यवस्था नहीं है, उन्हें अस्थाई बस स्टेशनों पर रुकने का प्रबंध किया जाएगा. ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए एक विशेष प्लान तैयार किया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने बसों में फर्स्ट एड और फायर सेफ्टी डिवाइस की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता मिल सके. इस योजना के तहत सभी जिलों के प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे.
इसे भी देखें: Sunil Shetty Video: मंदिरों, गुरुकुलों और गौशालाओं की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड जरुरी... सुनील शेट्टी