फिक्स रेट पर ही समर्थकों को चाय-पानी पिला सकते हैं चुनावी उम्मीदवार, चुनाव आयोग की ओर से जारी हुए खाने-पीने के रेट
Advertisement

फिक्स रेट पर ही समर्थकों को चाय-पानी पिला सकते हैं चुनावी उम्मीदवार, चुनाव आयोग की ओर से जारी हुए खाने-पीने के रेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दल जीत की तैयारियों में तो जुटे ही हैं, साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर से हर संभव तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है.

फिक्स रेट पर ही समर्थकों को चाय-पानी पिला सकते हैं चुनावी उम्मीदवार, चुनाव आयोग की ओर से जारी हुए खाने-पीने के रेट

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी दल जीत की तैयारियों में तो जुटे ही हैं, साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर से हर संभव तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के डीएम ऑफिस में व्यय लेखा दाखिल करना और रेट चार्ट तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए एक मीटिंग रखी गई थी. इस मीटिंग में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि आगामी इलेक्शन में खड़े होने वाले उम्मीदवार हर दिन कितनी धनराशि खर्च करते हैं, इसका लेखा-जोखा निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर (Election Expenditure Account Register) में रखा जाएगा.  उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) ने चुनाव की घोषणा से पहले सभी चीजों के रेट चार्ट का निर्धारण करने के लिए कहा है. ये रेट प्रचलित दरों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे.

अखिलेश यादव पर उल्टा पड़ गया 'क्रेडिट वॉर', यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले: ताजमहल- एफिल टॉवर भी उन्होंने ही बनवाया था

लिस्ट भी ये चीजें हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवार इस बार चुनाव से पहले 3.80 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं. इतनी ही व्यय सीमा निर्धारित की गई है. इसके अलावा, उम्मीदवारों द्वारा खरीदे जाने वाले सामान की रेट लिस्ट तैयार कर दी गई है. इस लिस्ट में खाने-पीने के सामान के साथ, प्रचार के लिए सामान के साथ-साथ सभाओं के मंच की तैयारियों के लिए सामान भी शामिल हैं. 

5 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
बता दें, निर्वाचक नामावलियों (Electoral Rolls) की फाइनल लिस्ट 5 जनवरी को पब्लिश की जाएगी. इसकी कॉपियां भी सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को फ्री में बांटी जाएगी. 

कहीं चाचा शिवपाल तो कहीं आजम खान लेते थे फैसले, मुख्यमंत्री होते हुए भी 'बेचारे' थे अखिलेश यादव-रामबाबू हरित

ये है रेट लिस्ट:
खाने-पीने की सामग्री
6 रुपये की चाय 
6 रुपये का समोसा
15 रुपये की कॉफी
20 रुपये की पानी की बोतल
30 रुपये का नाश्ता
50 रुपये का लंच, डिनर पैकेट
120-150 रुपये का होटल का खाना 
250-300 रुपये का नॉन वेज

UP School Guidelines: Omicron वेरिएंट को लेकर पहले ही सतर्क हुए स्कूल, जानें क्या कहती हैं नई गाइडलाइंस

ट्रांसपोर्ट और किराया
3000 रुपये का ट्रक + ईंधन अलग से
1500 रुपये का कार्यालय किराया
1000 रुपये की जीप + ईंधन अलग से
400 रुपये का टैंपो + ईंधन अलग से
350 रुपये का स्कूटर, बाइक
900 रुपये की कार + ईंधन अलग से
500 रुपये का रिक्शा

मालाओं के लिए भी रेट फिक्स
150 रुपये की वीआइपी माला 
140 रुपये का बुके 

WATCH LIVE TV

Trending news