उदयपुर के हत्याकांड का विरोध यूपी में कई हिंदू संगठनों ने किया. विहिप और हिंदू जागरण मंच ने हत्यारों के पुतले फूंके, नारेबाजी की और उनकी फांसी दिए जाने की मांग भी की. हालांकि, पुलिस ने इन संगठनों के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है. पढ़ें खबर...
Trending Photos
राजवीर चौधरी/बिजनौर: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी कन्हैया लाल की बर्बरता से हत्या किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कई हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया. तो वहीं, कन्हैया के हत्यारों के जल्द से जल्द फांसी की मांग भी की और उनके पुतले फूंके.
एसटीएफ जवानों के सामूहिक हत्याकांड मामला में 13 डकैतों को, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
धारा 144 के उल्लंघन पर केस
जमकर हुए इस विरोध प्रदर्शन कर हिंदू संगठन के लोगों ने अपने गुस्से का इज़हार किया था. वहीं, इस मामले को लेकर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने पुतला जलाने वाले दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. यह केस धारा 144 के उल्लंघन को लेकर फाइल किया गया है.
डीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद की नारेबाजी
बिजनौर हिन्दू जागरण मंच, बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद के तमाम कार्यकर्ता बिजनौर में कल हाथों में लाल झंडा लहराते कलेक्ट्रट पहुंचे और उदयपुर में हुई हैवानियत को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद मुख्य मार्गों से होते हुए बिजनौर के शक्ति चौक पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जेहादियों का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की.
LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: जुमे की नमाज और उदयपुर घटना को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट
6 नामजद, 30 अज्ञातों पर केस
बजरंग दल और विहिप के 6 पदाधिकारियों सहित 30 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है. सड़क जाम करने का भी आरोप है.
National Doctors Day 2022: जानें डॉक्टर्स डे का इतिहास, क्या है इस दिन का महत्व