Triple Talaq: यूपी में नहीं खत्म हो रहे ट्रिपल तलाक के मामले, जेठ से हलाला...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1235086

Triple Talaq: यूपी में नहीं खत्म हो रहे ट्रिपल तलाक के मामले, जेठ से हलाला...

उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले लगातार सांमने आ रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ और कानपुर में सामने आया है. जहां अलग-अलग महिलाओं को तीन तलाक दिया गया है. वहीं, एक मामला तो राजधानी लखनऊ में सामने आया है.

Triple Talaq: यूपी में नहीं खत्म हो रहे ट्रिपल तलाक के मामले, जेठ से हलाला...

विशाल रघुवंशी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के मामले लगातार सांमने आ रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ और कानपुर में सामने आया है. जहां अलग-अलग महिलाओं को तीन तलाक दिया गया है. वहीं, एक मामला तो राजधानी लखनऊ में सामने आया है. जहां दहेज के पांच लाख रुपये न मिलने पर शौहर ने अपनी गर्भवती पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाल दिया. जिसके बाद महिला पर जेठ से हलाला कराने का दवाब बनाया जा रहा था. इस मामले में सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.

सावधान! Whatsapp यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती, वरना बैन हो जाएगा अकाउंट

सपा विधायक के भाई पर ट्रिपल तलाक मामले में तीन साल बाद एफआईआर दर्ज 
कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान सोलंकी पर दहेज और ट्रिपल तलाक का मामला तीन साल बाद दर्ज हुआ है. वहीं, इरफान सोलंकी के भाई की पत्नी अंबरीन फातिमा ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. अंबरीन के मुताबिक फरहान से उसकी शादी साल 2009 में हुई थी. साल 2019 में फरहान ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई थी न्याय की गुहार
पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी और पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर चकेरी थाने में केस दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़िता का आरोप है उसके दो बच्चे हैं. शादी के दो साल बाद फरहान के दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए थे. इसका विरोध करने पर वह उसे प्रताड़ित करता था. जिसके बाद लगातार प्रताड़ना के बाद उसने घर से भी निकाल दिया. वहीं, मध्यस्थता और बातचीत से जब बात नहीं बनी, तो मामला पुलिस और कोर्ट तक पहुंच गया है.

सोते समय भी करना चाहते हैं वजन कम, फटाफट अपनाएं ये टिप्स, weight loss देख हो जाएंगे हैरान

दोनो ही मामलों में पुलिस कर रही है जांच
आपको बता दें कि दोनों ही मामलों में पुलिस ने एक्शन किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राजधानी लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली में  दर्ज मामले में गर्भवती पत्नी का आरोप है कि उसके साथ ससुराल वालों ने जेठ से हलाला कराने का दवाब बनाया. अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

WATCH LIVE TV

 

Trending news