छूटे बच्‍चे और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार इस माह से चलाएगी विशेष टीकाकरण अभियान, जानें क्‍या है तैयारी
Advertisement

छूटे बच्‍चे और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार इस माह से चलाएगी विशेष टीकाकरण अभियान, जानें क्‍या है तैयारी

यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी सीएमओ को विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया. कोरोना काल में प्रभावित हुआ था टीकाकरण अभियान. 

छूटे बच्‍चे और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार इस माह से चलाएगी विशेष टीकाकरण अभियान, जानें क्‍या है तैयारी

लखनऊ : यूपी के डिप्‍टी सीएम और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सभी जिलों के सीएमओ को विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया. विशेष टीकाकरण अभियान के तहत पहले छूटे बच्‍चों को खोजने के लिए सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद टीकाकरण का खाका तैयार कर जनवरी माह से अभियान चलाया जाएगा, ताकि छूटे सभी बच्‍चों और गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाए जा सकें. 

कोरोना काल में प्रभावित हुआ था टीकाकरण 
बताया गया कि हर साल प्रदेश में करीब 56 लाख प्रसव होते हैं. सरकारी अस्पतालों में शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण होता है. वहीं, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को टीडी के मुफ्त टीके लगाए जाते हैं. कोरोना काल में टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था. लिहाजा टीकाकरण अभियान को रफ्तार दी जाएगी. इसके लिए प्रदेशभर के सीएमओ, आशा और एएनएम की मदद से टीकाकरण से छूटे बच्चे-गर्भवती महिलाओं की पहचान करेंगे.

विटामिन ए की खुराक दी जाए 
डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सीएमओ ब्लॉक और शहरी स्तर पर टीकाकरण अभियान का खाका तैयार कर जनवरी से अभियान चलाएं. जेई के लिए मोबाइल ऐप ई-कवच ऐप पर टीकाकरण योग्य बच्चों की सूची बनाए. नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जेई टीकाकरण करें. पीसीवी वैक्सीन का टीका चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में चलाया जाए. इसके अलावा विटामिन ए की खुराक दी जाए. 

क्या है किडनी ट्रांसप्लांट का नियम, कब और किसको दे सकते हैं अपनी किडनी जानिए सब कुछ

अच्‍छी सेहत के लिए लगवाएं टीका 
डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि बच्चों की अच्छी सेहत के लिए अभिभावक बच्चे को सभी टीके लगवाएं. इससे बच्चों को संक्रमण और दूसरी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है. स्वस्थ बच्चे ही देश और प्रदेश का भविष्य हैं. लिहाजा सभी लोग बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

Trending news