Shani Vakri 2023: कुंभ राशि में वक्री होंगे न्याय देवता शनि, जून में मेष समेत इन 5 राशियों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, रहें सतर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1685096

Shani Vakri 2023: कुंभ राशि में वक्री होंगे न्याय देवता शनि, जून में मेष समेत इन 5 राशियों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, रहें सतर्क

Shani Vakri 2023: शनि सभी ग्रहों में धीमा है... इसे एक राशि से दूसरी राशि में आने के लिए करीब ढाई साल का समय लगता है...शनि हर साल करीब साढ़े चार महीने तक वक्री अवस्था में रहते हैं...शनि की वक्री अवस्था में कई राशियों के लिए नुकसानदायक होती है...

प्रतीकात्मक फोटो

Shani Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सभी ग्रह एक समय के बाद अपनी चाल बदलते रहते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर निगेटिव और पॉजिटिव दोनों हो सकता है. 17 जून को  कर्म और न्याय के देवता शनि देव वक्री स्थिति में जाने वाले हैं. शनि के वक्री होने का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ने वाला है. पंचांग के अनुसार, शनि 17 जून 2023, शनिवार के दिन कुंभ राशि में वक्री हो जाएंगे. इनके वक्री होने या उलटी चाल चलने से कुछ राशियों पर परेशानी के बादल आ सकते हैं. इस लेख में जानते हैं कि पंचाग के मुताबिक ऐसी कौन सी राशि हैं जिनको सतर्क रहना है...

मेष राशि: शनि के कुंभ राशि में वक्री होने के दौरान मेष राशि के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है. धन की हानि हो सकती है जिससे आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है. पति-पत्नी के रिश्ते पर भी फर्क पड़ सकता है जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो जाएगी. विरोधी पक्ष से किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है. इसलिए ये राशि के लोग सतर्क रहें.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के लोगों को भी शनि वक्री की स्थिति में सावधान रहना है. बिजनेस में भी चुनौतियां आएंगी. नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में काम के प्रेशर के साथ तनाव का सामना करना पड़ सकता है.  सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. शनि के वक्री का प्रभाव आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है.

कर्क राशि: मौजूदा समय में कर्क राशि पर शनि ढैय्या चल रही है. इसलिए शनि की उल्टी चाल के दौरान कर्क जातकों की परेशानियां बढ़ सकती है. सेहत से जु़ड़ी कई समस्याएं सामने आ सकती हैं.  इसलिए कर्क राशि के जातक को सावधान रहना है.

Sankashti Chaturthi 2023: इस दिन रखा जाएगा ज्येष्ठ संकष्टी चतुर्थी व्रत, इस विधि से करेंगे पूजा तो विघ्नहर्ता हर लेंगे सारे कलेश

तुला राशि: तुला राशि के लोगों को भी शनि वक्री के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में भी मुश्किल पैदा हो सकती है. व्यापार में धन हानि होगी. नौकरीपेशा जातकों को भी सावधानी रखने की जरुरत है.सेहत भी बिगड़ सकती है.

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से  कुछ परेशानियां पैदा हो सकती है. जीवन में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकता है. जिससे मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ सकता है. ऑफिस में भी तनाव का माहौल रहेगा. पैसों की भी तंगी हो सकती है.

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं. यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

Chankya Niti: पत्नी अपने पति से बोलती है ये पांच झूठ, क्यों जिंदगी भर डालकर रखती है पर्दा

WATCH: आए दिन पैसे की तंगी की वजह से रुक जाते हैं काम, तो करें ये ज्योतिषीय उपाय

 

 

 

Trending news