Sambhal Gold Smuggler Arrested: असमौली थाना इलाके के एसओ विद्युत गोयल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नफीस नाम के एक शख्स ने 18 अगस्त को पुलिस में तहरीर दी थी कि उसके भाई को अगवा कर लिया गया है. वह दुबई से भारत वापस तो आया, लेकिन घर नहीं पहुंचा. फिर...
Trending Photos
Smuggled Gold from Dubai: दुबई से सोने की तस्करी कर अवैध तरीके से उसे देश में लाने वाले बदमाश अक्सर पकड़े जाते हैं और उनकी शातिराना साजिश को पुलिस नाकाम कर देती है. उत्तर प्रदेश के संभल से भी ऐसे ही बदमाश पकड़े गए हैं. हालांकि, उनके कारनामों का जब पर्दाफाश हुआ तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं. दरअसल, दुबई से वापस भारत आए एक शख्स ने अपने परिवार वालों को बताया था कि कुछ बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया है.
यह भी पढ़ें: 'साहब बचा लो... शराबी मंदिर में पूजा नहीं करने देते, कमरा भी कब्जा लिया': पुजारी की पुलिस से गुहार
किडनैप होने वाला शख्स निकला सोना तस्कर
बताया जा रहा है कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया और उसे ढूंढने की कोशिश शुरू हो गई. इसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बंधक बताए गए शख्स को ढूंढ निकाला. मालूम हुआ कि वह कोई और नहीं बल्कि सोना तस्करी करने वाले गैंग का मुख्य तस्कर है.
21 लाख रुपये का सोना बरामद
पुलिस ने सोने की तस्करी के आरोपी इस शख्स समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ, उनके पास से 21 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया गया है. अब पुलिस इन तस्करों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: जौनपुर: वनरक्षक की चल रही थी परीक्षा, अचानक आने लगी बीप की आवाज, ऐसे धरे गए नकलची
हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने के बाद हुआ था 'किडनैप'
मामला संभल के असमौली थाना इलाके का है. थाने के एसओ विद्युत गोयल के मुताबिक, मछारी गांव के रहने वाले नफीस ने 18 अगस्त को पुलिस में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया था कि उसका भाई फरमान नौकरी के लिए दुबई गया था और 10 जुलाई को वहां से भारत वापस आ रहा था. वह फ्लाइट से हैदराबाद एयरपोर्ट भी पहुंचा गया, लेकिन अपने घर संभल नहीं पहुंचा. फरमान का फोन भी आया था. उसने अपने घरवालों को बताया कि कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया है.
पुलिस को सर्विलांस की मदद से मिला फरमान
इसके बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और बंधक बताए गए फरमान की तलाश में जुट गई. काफी समय हो गया, लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से फरमान की लोकेशन ट्रेस कर उसे थाना इलाके के रतूपुरा शाहपुर डसर बस अड्डे के पास पाया. पुलिस ने वहां फरमान से पूछताछ की तो बातें सामने आने लगीं. बताया गया कि फरमान दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गैंग का मेंबर है. इसके बाद पुलिस ने फरमान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बताया जा रहा है कि 1 तस्कर अभी भी फरार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2022 Date: कब है हरतालिका तीज, शुभ मुहूर्त के साथ जानें पूजा विधि...
सोना बेचने में लग रहा था समय, इसलिए खुद को करवा लिया 'किडनैप'
आरोपी सोना तस्कर फरमान ने पुलिस को बताया है कि उसके गैंग मेंबर्स दुबई से तस्करी कर सोना भारत लाते हैं और फिर कस्टम ऑफिसर्स की नजरों से बचाकर उसे लोकेशन तक पहुंचाते हैं. इसके बाद सोने को गलाकर बेचा जाता है. फरमान ने बताया कि वह 10 अगस्त को दुबई से वापस भारत आ गया था, लेक्न सोना बेचने में समय लग रहा था. इसलिए उसने अपने घर वालों को गुमराह करने के लिए यह बताया कि उसे किडनैप कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार इन 3 लोगों को जेल भेजने की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
हरियाणवी गाने 'हल्का दुपट्टा...' पर बच्ची ने ट्रेडिशनल ड्रेस में किया धांसू डांस, सपना चौधरी को भी दे देगी मात!