Trending Photos
मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अवैध खनन की जानकारी मिली थी. मुस्तैदी दिखाते हुए भाजपा विधायक ने खुद मौके पर छापा मारकर अवैध खनन पकड़ा. वहीं, इस बात की भनक लगते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिससे अफरा-तफरी मच गई. मौके से खनन में लगे ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक खनन माफियाओं ने मौके पर अभद्रता और मारपीट भी की गई. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बीजेपी विधायक ने मारा छापा
आपको बता दें कि पीलीभीत में बरखेड़ा विधानसभा के बीजेपी विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने अवैध खनन की जानकारी मिलते ही मौके पर जाकर अवैध खनन पकड़ा. सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को खनन माफियाओं द्वारा बुरी तरह मारा-पीटा गया. मोके पर मौजूद अर्दली ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो, खनन माफियाओं ने कैमरा नहर में फेंक दिया.
भारत से नेपाल जाना हुआ और भी आसान, 21 जून से IRCTC चला रही खास Train
तहसीलदार ने दी तहरीर
इस मामले में सदर तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला की तरफ से आरोपी अरविंद, उसके दो पुत्रों व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, बीजेपी विधायक का कहना है कि आरोपी बड़े नेता के संरक्षण में अवैध खनन कर रहे हैं. खनन से जमीन बंजर होती जा रही. साथ ही सैकड़ों बीघा जमीन में 20-20 फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं. फिलहाल, आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी हुई है.
गजरौला के ग्राम खाग में हो रहा था अवैध खनन
दरअसल, इस मामले में सदर तहसीलदार राजेश कुमार ने तहरीर दी. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना गजरौला के ग्राम खाग में अवैध खनन हो रहा है. जिसकी सूचना पर राजस्व निरीक्षक दिलीप, लेखपाल और राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें देख खनन के काम में लगे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगे. उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया.
IRCTC ने शुरू की नई सुविधा, अब यात्रियों को नहीं होना पड़ेगा शुद्ध शाकाहारी खाने के लिए परेशान
तहसीलदार के अर्दली का नहर में फेंका मोबाइल
तहसीलदार ने बताया अचानक थोड़ी ही देर में एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ लोग मौके पर आए. उन्होंने राजस्व निरीक्षक दिलीप के साथ मारपीट की. साथ ही वीडियो बना रहे अर्दली के साथ भी मारपीट की. इतने से जब मन न भरा तो मोबाइल छीनकर नहर में मोबाइल फेंक दिया. वहीं, इस मामले में सीओ सिटी पीलीभीत डॉ राजेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जितना भी खनन हुआ है, उन सबकी जांच होगी.
WATCH LIVE TV