Heliport Services: आसमान से कर सकेंगे शहर की खूबसूरती का दीदार, आगरा-मथुरा के बीच शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1291066

Heliport Services: आसमान से कर सकेंगे शहर की खूबसूरती का दीदार, आगरा-मथुरा के बीच शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा

Agra Mathura Heliport Seva: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार के प्रयास कर रही है. इसी को लेकर आगरा ओर मथुरा के बीच हेलीपोर्ट सेवा शुरू होने जा रही है. इससे आसमान से आप शहर की खूबसूरती का दीदार कर सकेंगे. 

 

Heliport Services: आसमान से कर सकेंगे शहर की खूबसूरती का दीदार, आगरा-मथुरा के बीच शुरू होगी हेलीपोर्ट सेवा

Heliport Services: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार के प्रयास कर रही है. इसी को लेकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में पहली बार आगरा और मथुरा के बीच हेलीपोर्ट सेवा का शुभारंभ जल्द ही होने जा रहा है. पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से निकाले गए टेंडर में पांच कंपनियों का चयन किया गया है. 

इसके साथ ही लखनऊ से नैमिषारण धाम और दुधवा नेशनल पार्क के लिए भी हेलीपोर्ट सेवा शुरू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. पर्यटन विभाग ने आगरा और मथुरा के बीच हेलीपोर्ट सेवा के लिए पांच कंपनियों फ्लाई ब्लेड, राजस एडवेंचर, ओएसिस, शौर्या ऐयरोनाटिक्स, श्रीरिशा टेक्नोलॉजी चयनित की हैं. इन कंपनियों की वित्तीय और तकनीकि बिड खोलने के बाद चयनित होने वाली कंपनियों पर कैबिनेट मुहर लगाएगी. इसमें फ्लाई ब्लेड महाराष्ट्र के शिरडी में हवाई सेवा का संचालन और राजस एडवेंचर गुजरात में सी प्लेन का संचालन करती है.

सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन बढ़ने से अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
सीएम योगी के कार्यकाल में कोरोना के बावजूद 2017 से 2021 तक प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्रदेश में 125 करोड़ से अधिक भारतीय पर्यटक और सवा करोड़ से अधिक विदेशी पर्यटक आए हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदेश में होटलों और कमरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और साढ़े चार हजार कमरे भी बढ़े हैं. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री में 575 करोड़ की 23 परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं और इतनी ही धनराशि की अन्य परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं. इससे न सिर्फ सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी. 

तीन हजार करोड़ रुपए की 1084 परियोजनाएं धरातल पर उतरी
सीएम योगी ने 2018 में प्रदेश में पर्यटन नीति तैयार कराई थी. उसी का नतीजा है कि पिछले कुछ सालों में पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश में पर्यटकों से लेकर निवेश में भी वृद्धि हुई है. सीएम योगी के कार्यकाल में पर्यटन विकास की करीब तीन हजार करोड़ रुपए की 1084 परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं. 

टाटा ग्रुप आगरा में खोल रहा होटल
जीबीसी थ्री में करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से गोरखपुर में तीन नए होटल की आधारशिला रखी गई है. ऐसे ही बरेली में 70 करोड़ की लागत से तीन होटल, मेरठ में 94 करोड़ की लागत से वेलनेस टूरिज्म और आगरा में 66 करोड़ की लागत से ताज होटल और कन्वेंसन सेंटर बनने जा रहा है. 

Trending news