Post Office: अब घर बैठे चेक कर सकेंगे बैलेंस, स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए के लिए पोस्ट ऑफिस ने शुरू की ई-पासबुक सुविधा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1395272

Post Office: अब घर बैठे चेक कर सकेंगे बैलेंस, स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए के लिए पोस्ट ऑफिस ने शुरू की ई-पासबुक सुविधा

Post Office: स्मॉल स्कीम खाताधारकों को डाक विभाग ने बड़ी राहत दी है. अब घर बैठे अकाउंट से जुड़ी जानकारियों ले सकेंगे. इसके लिए आपको मोबाइल बैंकिंग या इंटनेट बैंकिग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Post Office: अब घर बैठे चेक कर सकेंगे बैलेंस, स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए के लिए पोस्ट ऑफिस ने शुरू की ई-पासबुक सुविधा

Post Office E-Passbook Service:  बचत खाता ग्राहकों की सहूलियत के लिए डाकघर में शुक्रवार से नई सुविधा शुरुआत की है. अब बचत खाते से जुड़ी जानकारी के लिए डाकघर के चक्कर नहीं लगाने होंगे. डाक  विभाग ने अपने सभी छोटे बचत खाताधारकों को ई-पासबुक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस सुविधा के शुरू हो जाने से डाकघर के लघु बचत ग्राहक बिना नेट बैंकिंग के अपने खाते का विवरण कहीं से भी किसी समय प्राप्त कर सकेंगे.पासबुक अपडेट कराकर खाते में जमा-निकासी की स्थिति जानने के लिए उन्हें डाकघर नहीं जाना पड़ेगा.

सक्षम प्राधिकारी ने ई-पासबुक सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय (लघु) बचत योजना खाताधारकों को सरलीकृत और उन्नत डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस सुविधा की शुरुआत के साथ, डाकघर के लघु बचत ग्राहक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एक्सेस की आवश्यकता के बिना, कभी भी, कहीं भी खाते के विवरण तक पहुंच सकेंगे. इस सुविधा का लाभ गोरखपुर डाक मंडल गोरखपुर मंडल के 18 लाख डाक खाताधारकों को मिलेगा. 

डाक विभाग में बचत खाते संबंधी  जानकारी घर बैठे  मिल सकेगी. साथ ही साथ ई पासबुक के आ जाने के बाद कई सारे काम आसान हो जायेंगे.खाताधारक पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से ई-पासबुक सुविधा का उपयोग कर सकता है. यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध होगी. इसमें आप स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे SSY, PPF, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस देख सकेंगे. 

ऐसे चेक कर सकते हैं 
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in या ippbonline.com पर जाना होगा.
2. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें और लॉगइन करें.
3. इसके बाद आपको ई-पासबुक के विकल्प को चुनना होगा.
4. अब स्‍कीम टाइप, अकाउंट नंबर, Registered Mobile Number और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे यहां दर्ज करें.
6. आपके अकाउंट का स्टेटमेंट आपके सामने होगा. 

WATCH: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानें 8वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी और क्या मिलेंगे फायदे

Trending news