Udham Singh Nagar:अग्नीवीर बनाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सूबेदार गिरफ्तार, पास होने के साथ फेल होने पर भी मांगता था पैसे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1663785

Udham Singh Nagar:अग्नीवीर बनाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सूबेदार गिरफ्तार, पास होने के साथ फेल होने पर भी मांगता था पैसे

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो अग्नीवीर परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करता था. हैरानी की बात ये है कि आरोपी परीक्षा पास होने वालों को तो ठगता ही था, फेल होने वालों से और अधिक पैसे वसूलता था.

Udham Singh Nagar:अग्नीवीर बनाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी सूबेदार गिरफ्तार, पास होने के साथ फेल होने पर भी मांगता था पैसे

विजय आहूजा/रुद्रपुर उधम सिंह नगर : उधम सिंह नगर पुलिस ने अग्नीवीर भर्ती परीक्षा के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक फर्जी सूबेदार को गिरफ्तार किया है.. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि युवाओं से अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पहले ही विक्की मंडल और पंकज सिंह को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया गया था. अब अपने आपको सूबेदार बताने वाला आरोपी गोविंद सिंह नयाल निवासी मुक्तेश्वर को पुलिस टीम ने हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के कब्जे से आर्मी का फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, अल्टो कार जिस पर डिफेंस विभाग लिखा हुआ है. इसके साथ ही कई छात्रों के ऑरिजनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट और दो व्यक्तियों के अग्निवीर के मेडिकल रेफरल कार्ड सहित अलग-अलग बैंकों के 26 चेक जो की 41 लाख रुपए की कीमत के हैं. आरोपी के पास से 12 क्रेडिट कार्ड भी बरामद किए गए हैं. 

सलेक्शन होने और न होने दोनों में स्थिति में ठगी
एसएसपी ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह नयाल के द्वारा अग्नीवीर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जाती थी. जिसका नंबर आ जाता था उससे लाखों रुपए ले लिए जाते थे वहीं जिसका नाम नहीं आता था उससे ऑरिजनल दस्तावेज लौटाने के नाम पर ठगी की जाती थी. 
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: हरदोई में क्या दोबारा मिलेगी सुख सागर मिश्र को नगरपालिका की कमान, सपा और बसपा ने इस मुद्दे पर घेरा

मामले की शिकायत पुलिस से किए जाने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया था. इसमें दो आरोपियों को पुलिस टीम के द्वारा पहले ही गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. अब दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को काठगोदाम से गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Watch: सीएम योगी 24 अप्रैल से निकाय चुनाव के प्रचार में उतरेंगे, बीजेपी ने तैयार किया पूरा प्लान

Trending news