Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को प्रयागराज दौरे पर आ रहे हैं. सीएम योगी संगम क्षेत्र के परेड मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह संगम नगरी प्रयागराज को 1294 करोड़ की परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. सीएम योगी 325 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 969 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी 2023 में लगने वाले माघ मेले और 2025 के महाकुंभ मेले को लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे. प्रयागराज में जो अच्छे कार्य हुए हैं उनकी डॉक्यूमेंट्री भी इस कार्यक्रम में सीएम के सामने प्रदर्शित की जाएगी. सीएम के दौरे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही बीजेपी के विधायक और सांसद भी मौजूद रहेंगे.
तैयारियां हुई तेज
सीएम के दौरे को लेकर परेड मैदान में तैयारियां तेज कर दी गई है. परेड मैदान में हैंगर पंडाल लगाया जा रहा है, जिसमें लगभग 10 हजार व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जबकि अनुमान के मुताबिक इस कार्यक्रम में 14 से 15 हजार लोगों के आने की संभावना है. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद कमिश्नर विजय विश्वास पंत और आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह डीएम संजय खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के साथ परेड मैदान पहुंचे. आला अधिकारीयों ने परेड में बनाए जा रहे मंच और अन्य तैयारियों का जायजा लिया है.
यह भी पढ़ें: पकौड़ी खिलाकर बच्चे का मर्डर, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
डीएम संजय खत्री के मुताबिक सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड मैदान पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, सिविल पुलिस और पीएसी के साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों और इंटेलिजेंस के कर्मियों को तैनात किया जाएगा. हेलीपैड से लेकर मीटिंग स्थल और जनसभा स्थल पर पर्याप्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था को लेकर भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है.