Bakrid 2022: ललितपुर जिले में एक अनोखा बकरा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बकरे के शरीर पर मोहम्मद, अल्लाह और 786 लिखा हुआ है. बकरे को देखने के लिए लोगों को तांता लगा हुआ है.
Trending Photos
Bakrid 2022: अमित सोनी/ललितपुर: रविवार देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. बकरीद के त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज में तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक अनोखा बकरा कौतूहल का विषय बना हुआ है. इस बकरे के शरीर पर मोहम्मद, अल्लाह और 786 लिखा हुआ है.
परिवार के सदस्य की तरह पाल-पोसकर किया बड़ा
मामला ललितपुर शहर मुख्यालय के पटेल नगर का है. यहां के रहने वाले मोहम्मद नशीद राईन के पास पालतू बकरा है. बकरे का नाम हसन है. इसके पीठ पर कुदरती तौर पर मोहम्मद, अल्लाह और 786 छपा हुआ है. इसकी पुष्टि ललितपुर मौलाना रब्बानी भी करते हैं. मालिक ने बताया कि हसन को नहलाने के बाद दूध पिलाया जाता है. इसके अलावा खाने में चना और जवा खाया जाता है.
बकरे के मालिक नशीद राईन और उनके परिजनों का कहना है कि हसन को हमने अपने परिवार के सदस्य की तरह ही पाला पोसा है. यह बकरा उनके परिवार में एक सदस्य की तरह रहता है. उन्हीं के साथ सोता है. उन्हीं के साथ खाना भी खाता है.
कुदरती बकरे को देखने के लिए लगा जमवड़ा
बकरीद करीब आते ही इस तरह के बकरों की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगती हैं. इस वजह से बकरे की कीमत भी बढ़ जाती है. बकरे की पीठ पर कुदरती मोहम्मद साहब, अल्लाह और 786 लिखा हुआ है. इसकी पुष्टि मुस्लिम समाज के मौलाना द्वारा किया गया है. जिसके बाद से बकरे को देखने के लिये मालिक के घर पर मुस्लिम समाज के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.