TET, CTET, PET Exams में नकल कराने का लेते थे ठेका, अब पुलिस की रडार पर ये 7 लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1314206

TET, CTET, PET Exams में नकल कराने का लेते थे ठेका, अब पुलिस की रडार पर ये 7 लोग

Solver Gang: जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने जिन 7 आरोपियों को चिन्हित किया है, वह स्कूलों के साथ सांठगांठ बनाकर पेपर लीक करवाते थे और मोटा पैसा कमाते थे. अब पुलिस की इनपर टेढ़ी नजर है.

TET, CTET, PET Exams में नकल कराने का लेते थे ठेका, अब पुलिस की रडार पर ये 7 लोग

Solver Gang Khulasa: उत्तर प्रदेश और भारत सरकार लगातार सरकारी नौकरी के लिए प्रवेश परीक्षाएं कराती हैं, लेकिन इसमें धांधली कर नौकरी पाने वाले लोग भी बहुत हैं. इन्हीं नकलचियों की धरपकड़ में यूपी पुलिस लगातार लगी हुई है. आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, थाना कंधरापुर से 2, थाना रानी की सराय से 2, थाना सिधारी से 1, थाना मुबारकपुर से 1 और थाना जीयनपुर से 1 (कुल 7) आरोपियों को चिन्हित किया गया है. बताया जा रहा है कि ये 7 लोग UPTET, CTET, PET जैसे कंपटीटिव एग्जाम में नकल कराते हैं और ऐसे ही फ्रॉड से हजारों-लाखों रुपये कमाते हैं.

फोन-लैपटॉप ज्यादा यूज करने वाले 80% लोग इस खतरनाक बीमारी का हो रहे शिकार! रिसर्च में खुलासा

नकल कराने का लिया था ठेका, अब पुलिस की नजर में
जानकारी मिल रही है कि ये आरोपी आपस में सांठगांठ करके सेटिंग वाले स्कूलों में एग्जाम सेंटर्स रखवा रहे थे. अपने आर्थिक लाभ के लिए ये आरोपी योजना बना रहे थे और सेंटर के अंदर उम्मीदवारों को नकल कराने का ठेका लिया हुआ था. इनपर रोक लगाने के पुलिस ने सात लोगों को चिन्हित किया है.

ये हैं वह 7 आरोपी, जिन्हें पुलिस ने किया चिन्हित
1.
इनमें से एक है वेद प्रकाश यादव, निवासी भदुली थाना सिधारी जनपद आजमगढ़. वेद प्रकाश मॉर्डन इंटर कॉलेज भदुली थाना सिधारी, आजमगढ़ का मैनेजर है. अपने साथी के साथ मिलकर वह योजना बनाता था और पेपर लीक कराता था. 

2. सूर्य प्रकाश यादव, निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर, आजमगढ़. सूर्य प्रकाश हरिशचन्द्र इण्टर कॉलेज भदुली थाना कंधरापुर, आजमगढ़ का मैनेजर है. यह भी उम्मीदवारों से पैसे लेकर पेपर लीक करता था. 

माफिया राजन तिवारी जेल जाते वक्त पुलिस से बोला- बाहर आने दो, सबको मार दूंगा! केस दर्ज

3. धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय, निवासी देवड़ा दामोदरपुर थाना कंधरापुर, आजमगढ़. धर्मेन्द्र डी.आई.ओ.एस. कार्यालय आजमगढ़ में लिपिक पद पर नियुक्त है. वह एग्जाम सेंटर आवंटन और एग्जाम से सम्बन्धित सभी काम देखता है. ऐसे में आरोपी धर्मेन्द्र कॉलेजों के मैनेजरों से सेटिंग करता था और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पेपर पहले ही निकाल लेता था. इसके बाद आंसर शीट तैयार कर अपने भांजे प्रशांत राय के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को आसानी से पहुंचा देता था. 

4. इसरार अहमद, निवासी सम्मोपुर आईमा थाना रानी की सराय, आजमगढ़. इसरार, शेख रहमत इंटर कॉलेज थाना रानी की सराय, आजमगढ़ का मैनेजर है. वह अपने साथी के साथ मिलकर पेपर लीक कराता था. 

5. सिकंदर यादव, निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय, आजमगढ़, जो महात्मा गांधी इण्टर कालेज सेठवल, थाना रानी की सराय का मैनेजर है. यह भी पेपर लीक कराने वाले आरोपियों में शामिल है.

6. सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय, निवासी कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर, आजमगढ़, क्रॉस वैली इण्टर कॉलेज, थाना कंधरापुर, का मैनेजर है. आर्थिक लाभ के लिए वह पेपर लीक करता था और उम्मीदवारों तक पहुंचाता था. 

सोमवार को भूल से भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते हैं भोलेनाथ! ऐसे करिए महादेव को प्रसन्न

7. धीरज राय, निवासी हरैया थाना जीयनपुर जनप आजमगढ़ विक्रम राय महिला महाविद्यालय हरैया थाना जीयनपुर का मैनेजर है. धीरज अपने फायदे के लिए पेपर लीक कराता है और लोगों तक पहुंचा कर मोटा पैसा कमाता है. 

हरियाणवी गाने 'देखकर फिटिंग तेरे सूट-सलवार की...' पर लड़की ने मटकाई गजब की कमर, देख घायल हुए लोग

 

Trending news