UP Chunav 2022: 'सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली'-किराना स्टोर खोलने के साथ करेंगे पुरानी पेंशन बहाल-अखिलेश यादव ने किया ऐलान
Advertisement

UP Chunav 2022: 'सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली'-किराना स्टोर खोलने के साथ करेंगे पुरानी पेंशन बहाल-अखिलेश यादव ने किया ऐलान

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने कहा सपा सरकार आने पर राज्य में सामाजिक कैंटीन खोली जाएगी और जहां गरीब लोग हैं, वहां किराना स्टोर भी खोला जाएगा. सामाजिक कैंटीन में लोगों को 10 रुपये थाली के हिसाब से खाना मिलेगा. इस थाली में पौष्टिक आहार होगा. साथ ही ....

 

UP Chunav 2022:  'सरकार बनने पर 10 रुपये में देंगे समाजवादी थाली'-किराना स्टोर खोलने के साथ करेंगे पुरानी पेंशन बहाल-अखिलेश यादव ने किया ऐलान

गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज (शनिवार) यूपी के गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस की. इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के आंदोलन की वजह से बीजेपी को किसानों के आगे झुकने को मजबूर होना पड़ा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने समाजवादी थाली लॉन्च करने का चुनावी वादा भी किया. अखिलेश ने दावा किया कि यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी.

यूपी चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना-जयंत
इस मौके पर गाज़ियाबाद में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा- उ.प्र. चुनाव में फैसला मतदाताओं को करना है. एक तरफ वो सरकार है जो किसानों को दबाना चाहती है, जहां कोई सुनवाई नहीं होती, जहां कोई वादा पूरा नहीं होता और दूसरी तरफ RLD और सपा का प्रयास है. हमें मुकाबला झूठ और नफरत फैलाने वाले लोगों से करना है.

 

ttarakhand Assembly Elections :बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अपनी जन्मभूमि में प्रचार करेंगे योगी, देखें किस-किस का नाम

महज 10 रुपये में खा सकेंगे खाना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़े ऐलान करते हुए कहा कि सपा सरकार आने पर राज्य में सामाजिक कैंटीन खोली जाएगी और जहां गरीब लोग हैं, वहां किराना स्टोर भी खोला जाएगा. सामाजिक कैंटीन में लोगों को 10 रुपये थाली के हिसाब से खाना मिलेगा. इस थाली में पौष्टिक आहार होगा. साथ ही उनकी सरकार दाम बांधों नीति भी लागू करेगी.

सपा सरकार बनने पर दी जाएगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त में बिजली दी जाएगी. इसके अलावा सरकार आने पर समाजवादी पेंशन भी शुरू की जाएगी. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि मैं अन्न संकल्प के लिए एक लाल पोटली लेकर चलता हूं. आज मैं और जयंत चौधरी जी मिलकर ये संकल्प लेते हैं कि इस सरकार को हटाने के लिए हम काम करेगें. इस गाजीपुर बॉर्डर से उस गाजीपुर बॉर्डर तक बीजेपी को हटाने का काम हम करेगें.

माफिया अतीक अहमद के करीबियों को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, जानें मामला

सपा, जयंत चौधरी के साथ मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रही
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी जयंत चौधरी के साथ मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रही है. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि BJP सरकार किसानों की खुशहाली का झूठा वादा कर रही है. ये किसान, गरीब औऱ मजदूर का चुनाव है. हमारा देश गरीब होता जा रहा है और सरकार की नाकामी के चलते गरीबी बढ़ रही है. जयंत चौधरी ने किसानों की लड़ाई लड़ी है. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि हमें खुशी है कि जयंत हमारे साथ हैं. 

 यूपी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. यहां से कोई सरप्राइज नहीं आने वाला है. अखिलेश ने कहा- जिस घर का दरवाजा वो (अमित शाह) बजाएं या डोर-टू-डोर कैंपेन में वो जाएं तो उन्हें लाल सिलेंडर जरूर दिखाएं कि जिस समय वे सरकार में आए थे उस समय सिलेंडर की कीमत क्या थी और आज क्या है.

लाल टोपी और लाल पोटली बीजेपी को सबक सिखाएगी
बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोग पलायन को मजबूर हुए. किसानों को भाजपा वालों ने आतंकवादी कहा था. गांधी के हत्यारों को जनता सबक सिखाएगी. जो माहौल दिख रहा वही जनता का फैसला है. अब तक बीजेपी किसानों को समझा नहीं पाई है. BJP को किसानों की नहीं कानून की परवाह थी. गन्ना किसानों का भुगतान करने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है. बीजेपी कहती है कि 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे है. इस तरह बीजेपी ने 80 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया. अखिलेश ने कहा लाल टोपी और लाल पोटली बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगी.

UP Weather Forecast Update: यूपी में जारी शीतलहर के बीच गुनगुनी धूप से राहत, लेकिन फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अपडेट

सजी हुई बैलगाड़ी पर अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचा दूल्हा, ठाठ देख लोग हुए हैरान, देखें VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news