Emergency: थाईलैंड में लगी चोट, मदद के लिए UP में पहली बार बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1461350

Emergency: थाईलैंड में लगी चोट, मदद के लिए UP में पहली बार बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

थाईलैंड में चोट लगे पर मदद के लिए यूपी में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. जानिए पूरा मामला...

Emergency: थाईलैंड में लगी चोट, मदद के लिए UP में पहली बार बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

UP News: थाईलैंड में चोट लगे पर मदद के लिए यूपी में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. जानिए पूरा मामला...

  1. कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक जान बचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया गया. इसी चर्चा चारो तरफ हो रही है.  जानकारी के मुताबिक एक युवक थाईलैंड (Thailand) में घायल हो गया था. घायल युवक निजी अस्पताल के मालिक का बेटा है, जिसकी हालत गंभीर होने की वजह से कानपुर (Kanpur) लाया गया. इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) से कानपुर के निजी अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. आइए बताते हैं पूरा मामला. 
  2. Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें
  3. Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल
  4. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस तरह का यह पहला मामला है, जिसमें इतना लंबा कॉरिडोर बनाया गया. जानकारी के मुताबिक निजी अस्पताल के डॉ अतुल कपूर अपने परिवार के साथ थाईलैंड घूमने गए थे. वहां अचानक उनके बेटे के सिर में चोट लग गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से दिल्ली (Delhi) लाया गया. वहां से उसे लखनऊ (Lucknow) भेजा गया. 
  5. UP News : योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब गन्‍ना ले जाने वाले किसानों को करना होगा यह जरूरी काम
  6. जानकारी के मुताबिक लखनऊ ( Lucknow ) से कानपुर ( Kanpur ) लाने के लिए सेफ पैसेज की जरूरत थी. सेफ पैसेज के लिए यूपी पुलिस ( UP Police ) से मदद भी मांगी गई थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें मदद मुहैया कराई. पुलिस ने एयरपोर्ट से एंबुलेंस को स्कार्ट कर लखनऊ-कानपुर सीमा तक पहुंचाया. फिर क्या था, कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने गंगा बैराज (Kanpur Ganga Barrage) के रास्ते उसे निजी अस्पताल तक पहुंचाया. जहां घायल की बेहतर देखभाल की जा रही है.
  7. Ghaziabad: सिलेंडर ब्लास्ट से ताश के पत्तों की तरह ढह गया दो मंजिला मकान, 4 लोगों की मौत कई घायल

Trending news